मजीठिया की सुरक्षा घटाई गयी; बादल ने अकाली नेतृत्व को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया
यासिर प्रशांत
- 02 Apr 2025, 08:31 PM
- Updated: 08:31 PM
चंडीगढ़, दो अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा कम कर दी गई है। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि खतरे की आशंका के पुनर्मूल्यांकन करने के बाद मजीठिया की सुरक्षा कम की गई और अधिकारी ने उन दावों को खारिज कर दिया कि पूर्व मंत्री की सुरक्षा वापस ले ली गई है।
मजीठिया ने इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ सप्ताह पहले ही पुलिस ने उनसे अमृतसर स्थित अपने आवास पर दीवार की ऊंचाई बढ़ाने, कंटीले तार लगाने और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे सुरक्षा उपाय करने को कहा था।
अधिकारी का बयान शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल द्वारा यह दावा किए जाने के एक दिन बाद आया है कि पंजाब सरकार ने मजीठिया की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा वापस ले ली है। उन्होंने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा पूर्व मंत्री को परेशान किया जा रहा है।
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि मजीठिया की सुरक्षा वापस लिए जाने की खबरें सही नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि खतरे की आशंका के आधार पर सुरक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा समीक्षा समिति समय-समय पर इसका आकलन करती है और खतरे की आशंका के आधार पर सुरक्षा बढ़ाने या घटाने का निर्णय लेती है।”
अधिकारी ने बताया कि समिति की हालिया बैठक की सिफारिशों के आधार पर मजीठिया की सुरक्षा कम कर दी गई है।
उन्होंने कहा, “अभी भी उनके पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल, एस्कॉर्ट वाहन और बंदूकधारी मौजूद हैं।”
मजीठिया ने इस कदम पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जब कुछ सप्ताह पहले पुलिस ने उनसे सुरक्षा उपाय बढ़ाने को कहा था तो खतरे की धारणा कैसे ‘समाप्त’ हो गई।
बादल ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ और वरिष्ठ पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा के साथ मजीठिया से उनके आवास पर मुलाकात की।
बादल की यह बैठक मजीठिया और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं द्वारा अकाल तख्त जत्थेदार और तख्त केसगढ़ साहिब जत्थेदार को हटाए जाने की निंदा करने के कुछ दिनों बाद हुई है। पिछले महीने भूंदड़ ने मजीठिया पर बादल की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था।
मजीठिया के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बादल ने मजीठिया की सुरक्षा में कटौती करने के लिए आप सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं की सुरक्षा में व्यस्त है।
बादल ने कहा कि उनकी पार्टी अकाली दल उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा, ‘‘पूरा अकाली दल मजीठिया के साथ है। हम अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे।’’
आप पर निशाना साधते हुए बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब में मौजूद इसके नेता केजरीवाल और मनीष सिसोदिया राज्य सरकार में फैसले ले रहे हैं।
बादल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह अकाली नेतृत्व को खत्म करने की एक बड़ी साजिश है।’’ उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर कथित तौर पर उनकी हत्या की कोशिश का जिक्र किया।
मजीठिया ने कहा कि पुलिस ने कहा था कि उन्हें आतंकवादी संगठनों - बब्बर खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स - से खतरा है।
भाषा यासिर