मजीठिया ने पंजाब की आप सरकार पर हमला बोला, विस्फोट की एनआईए जांच की मांग की
आशीष सुरेश
- 09 Apr 2025, 07:05 PM
- Updated: 07:05 PM
चंडीगढ़, नौ अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप)-नीत सरकार पर हमला करते हुए पंजाब में कानून-व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप लगाया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए विस्फोट की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की।
कालिया के जालंधर स्थित आवास पर सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने हथगोला फेंका, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि कालिया के आवास पर फेंके गए हथगोले के विस्फोट में एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), कांच की खिड़कियां, उनकी एसयूवी और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने कहा कि यह घटना राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की आईएसआई और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की साजिश थी। पुलिस ने बाद में इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया।
कालिया का हालचाल जानने के लिए मजीठिया बुधवार को उनके आवास पर गए।
मीडिया से बातचीत में मजीठिया ने भाजपा नेता के घर पर विस्फोट और इस तरह की अन्य घटनाओं के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ‘‘चुप्पी’’ को लेकर उनपर निशाना साधा।
मजीठिया ने पिछले कुछ महीनों में हुए विस्फोट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘भगवंत मान के पास गृह विभाग है और उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले कुछ महीनों में विस्फोट की 17 घटनाएं हुई हैं।
उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला करते हुए पूछा, ‘‘क्या किसी ने देश के किसी राज्य में ऐसी कई घटनाओं के बारे में सुना है?’’
अमृतसर और गुरदासपुर में पिछले चार-पांच महीनों में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन यह पहली ऐसी घटना है, जिसमें किसी प्रमुख नेता के आवास को निशाना बनाया गया। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।
यह पूछे जाने पर कि विस्फोट की घटना के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया गया है, मजीठिया ने दावा किया, ‘‘यह लीपापोती का प्रयास है।’’
मजीठिया ने कहा, ‘‘भाजपा नेता कालिया बड़े नेता हैं। अगर उनके घर पर हमला हुआ है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति क्या है।’’
पंजाब पुलिस के दावों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को गुमराह करने के लिए आईएसआई और बिश्नोई को विस्फोट की इस घटना के लिए दोषी ठहराया गया है...केवल जनता को गुमराह करने के लिए ऐसा कहा जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि अगर एनआईए या स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जांच की जाती है, तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा भी जालंधर में कालिया के आवास पर पहुंचे। उन्होंने भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर आप सरकार पर हमला बोला और राज्य में विस्फोट की घटनाओं और जबरन वसूली के कॉल का जिक्र किया।
कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि कालिया के आवास पर विस्फोट से राज्य में दहशत का माहौल है।
रंधावा ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं फिर से आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि उभरते खतरे का मुकाबला करने में खुफिया, पुलिस और राजनीतिक इच्छाशक्ति पूरी तरह विफल रही है।’’
रंधावा ने लिखा, ‘‘आपके विशाल अनुभव और दूरदर्शिता के साथ, मैं आपसे तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने और इस नाकाम आप सरकार को उसकी नींद से बाहर निकालने का अनुरोध करता हूं।’’
भाषा आशीष