जालंधर ग्रेनेड विस्फोट : दो आरोपी छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए
राजकुमार नेत्रपाल
- 09 Apr 2025, 08:48 PM
- Updated: 08:48 PM
चंडीगढ़, नौ अप्रैल (भाषा) पंजाब में जालंधर की एक अदालत ने भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों को बुधवार को छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सतीश कुमार और हैरी को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि दोनों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास प्रदेश भाजपा के नेता कालिया के घर पर मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने हथगोला फेंका था जिससे शीशे टूट गए थे और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कालिया के घर पर हुए इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बाद में इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और कहा कि यह पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा रची गई साजिश थी।
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने मंगलवार को कहा, ‘‘यह पाकिस्तान की आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी जीशान अख्तर और (पाकिस्तानी गैंगस्टर) शहजाद भट्टी के सहयोगी जीशान अख्तर ने यह साजिश रची थी।’’
पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया गया है।
इस बीच, बुधवार को एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई जिसमें ई-रिक्शा कालिया के घर को पार करने के बाद रुकता हुआ दिखाई देता है और आगे की सीट पर बैठे दो लोगों में से एक बैग लेकर उतरकर पीछे की सीट पर बैठ जाता है। इसके बाद ई-रिक्शा फिर से कालिया के घर की ओर बढ़ जाता है।
मंगलवार को दो सीसीटीवी फुटेज सामने आई थीं। पहले में ई-रिक्शा कालिया के घर के सामने से गुजरता हुआ दिखाई देता है। कुछ देर बाद, वाहन वापस लौटता है और विस्फोट होता है। इस फुटेज में चिंगारी और धुआं उठता दिखाई देता है।
कालिया के घर से मिली दूसरी फुटेज में हथगोला घर के आगे के हिस्से में गिरता हुआ और फिर फटता हुआ दिखाई देता है।
भाषा
राजकुमार