पंजाब पुलिस ने राज्य में बम होने संबंधी बयान को लेकर बाजवा से पूछताछ की
प्रीति पारुल
- 13 Apr 2025, 05:04 PM
- Updated: 05:04 PM
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (भाषा) पंजाब पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा से उनके उस कथित बयान को लेकर रविवार को पूछताछ की, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘पंजाब में 50 बम पहुंचे हैं, जिनमें से 18 फट गए हैं।’’
राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि न तो पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय और न ही किसी केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने ऐसी कोई जानकारी साझा की है।
मान ने कहा कि अगर बाजवा के बयान का उद्देश्य केवल दहशत फैलाना है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में दावा किया था, ‘‘मुझे पता चला है कि 50 बम पंजाब पहुंच चुके हैं। इनमें से 18 फट चुके हैं और 32 अभी फटने बाकी हैं।’’
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) रवजोत कौर ग्रेवाल के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की एक टीम रविवार को बाजवा के आवास पहुंची और उनसे पूछताछ की।
एआईजी ग्रेवाल ने बाजवा के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि पुलिस टीम बाजवा के बयान के स्रोत का पता लगाने के लिए उनके घर पहुंची थी, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक उन्होंने हमें कोई उपयोगी जानकारी नहीं दी है।’’
इस बीच, मान ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘बाजवा ने बयान दिया कि पंजाब में 50 बम पहुंच गए हैं। न तो पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय और न ही देश की किसी अन्य खुफिया एजेंसी ने ऐसी कोई जानकारी साझा की है। तो फिर बाजवा ने ऐसा बयान कैसे दिया? क्या उनका पाकिस्तान से सीधा संबंध है? क्या पाकिस्तान की किसी एजेंसी ने उन्हें फोन कर यह जानकारी साझा की है?’’
मान ने कहा कि ब्योरा साझा करना बाजवा की जिम्मेदारी है।
उन्होंने बाजवा से सवाल किया, ‘‘क्या आप बम फटने और लोगों के मरने का इंतजार कर रहे हैं?’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर आपको पूरी जानकारी नहीं है और आपने सिर्फ पंजाब में दहशत फैलाने के लिए ऐसा बयान दिया है, तो यह गंभीर अपराध है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
मान ने कांग्रेस पार्टी से भी स्पष्टीकरण मांगा।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या कांग्रेस पार्टी देश विरोधी ताकतों से मिली हुई है? क्या उसे पता है कि पंजाब में कितने बम पहुंचे हैं और फटे हैं? पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं और बाजवा को स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’
बाजवा के ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए मान ने कहा, ‘‘कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।’’
भाषा प्रीति