आरडीएक्स युक्त आईईडी बरामद होने के बाद आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्य गिरफ्तार: पंजाब पुलिस
शुभम दिलीप
- 13 Apr 2025, 10:24 PM
- Updated: 10:24 PM
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने आरडीएक्स युक्त एक आईईडी के साथ आतंकवादियों के दो गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की पाकिस्तान स्थित आईएसआई की योजना को विफल कर दिया है। पंजाब पुलिस ने रविवार को यह दावा किया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब जिले के निवासी जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह नामक दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी मादक पदार्थ संबंधी कई मामलों में शामिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि काउंटर-इंटेलिजेंस फिरोजपुर और राज्य विशेष परिचालन प्रकोष्ठ, एसएएस नगर की टीमों के संयुक्त अभियान के दौरान उनके पास से 2.8 किलोग्राम आईईडी, 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल जब्त किया गया है।
पुलिस प्रमुख ने कहा, "इस गिरोह का भंडाफोड़ करके पंजाब पुलिस ने क्षेत्र में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की पाकिस्तान स्थित आईएसआई की योजना को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है।"
फिरोजपुर के काउंटर इंटेलिजेंस के सहायक महानिरीक्षक गुरसेवक सिंह बराड़ ने परिचालन विवरण साझा करते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह जर्मनी में रह रहे गोल्डी ढिल्लों के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जो गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का प्रमुख संचालक है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि दोनों ने हाल ही में एक सहयोगी को देने के लिए विस्फोटकों की एक खेप हासिल की थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके वाहन से आईईडी बरामद किया।
डीजीपी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ढिल्लों की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि ढिल्लों पंजाब में प्रभावशाली लोगों पर हमलों की साजिश रच रहा था और आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था।
डीजीपी ने कहा कि उनके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े होने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम