हिमंत ने ‘कांग्रेस सांसद’ से पाकिस्तान जाने और पत्नी की नौकरी को लेकर सवाल पूछे, गोगोई का पलटवार
संतोष प्रशांत
- 27 Apr 2025, 07:39 PM
- Updated: 07:39 PM
गुवाहाटी, 27 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच रविवार को सोशल मीडिया पर विपक्षी नेता के पाकिस्तान के साथ कथित संबंधों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई और दोनों राजनीतिक नेताओं ने एक-दूसरे के परिवारों को भी इस विवाद में घसीट लिया।
सबसे पहले शर्मा ने ‘एक्स’ पर गोगोई से तीन प्रश्न पूछकर हमला बोला जिसका उसी मंच पर सांसद ने भी उतनी ही संख्या में प्रश्न पूछकर जवाब दिया।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अपने पहले पोस्ट में किसी का नाम लिए बगैर कांग्रेस के ‘एक सांसद’ से पूछा कि क्या वह लगातार 15 दिन तक पाकिस्तान में रहे हैं और क्या उनकी पत्नी को पड़ोसी देश के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से वेतन मिलता है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर कई प्रश्न पोस्ट करते हुए सांसद की पत्नी और उनके बच्चों की नागरिकता की स्थिति पर भी सवाल उठाया। हालांकि उन्होंने कांग्रेस नेता का नाम नहीं लिया।
उन्होंने पूछा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के माननीय सांसद के लिए प्रश्न: 1. क्या आप लगातार 15 दिन तक पाकिस्तान में रहे? अगर हां, तो क्या आप कृपया अपनी यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट कर सकते हैं?’’
मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल किया कि क्या यह सच है कि सांसद की पत्नी ‘‘भारत में रहकर काम करते हुए भी पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन प्राप्त कर रही हैं।’’
शर्मा ने सवाल किया, ‘‘यदि ऐसा है, तो क्या हम पूछ सकते हैं कि पाकिस्तान स्थित एक संगठन भारत में की जाने वाली गतिविधियों के लिए वेतन क्यों दे रहा है?’’
उन्होंने सांसद की पत्नी और दो बच्चों की नागरिकता की स्थिति के बारे में भी पूछा।
शर्मा ने कहा, ‘‘क्या वे भारतीय नागरिक हैं या उनके पास किसी अन्य देश की नागरिकता है? इसके बाद कई और सवाल पूछे जाएंगे।’’
शर्मा की पोस्ट को साझा करते हुए गोगोई ने अपनी ओर से तीन सवालों के साथ आरोपों का जवाब दिया। कांग्रेस सांसद ने पूछा, ‘‘असम के माननीय मुख्यमंत्री से सवाल: 1) अगर आप मेरे और मेरी पत्नी के खिलाफ दुश्मन देश के एजेंट होने के आरोपों को साबित करने में विफल रहते हैं तो क्या आप इस्तीफा दे देंगे? 2) क्या आप अपने बच्चों और पत्नी पर सवाल उठाएंगे?’’ उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या राज्य पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार करेगी जो “कोयला माफिया से जुड़े हैं जो असम की पहाड़ियों को तबाह कर रहे हैं और करोड़ों रुपये का अघोषित धन कमा रहे हैं।’’
गोगोई ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘एसआईटी रिपोर्ट के सौंपे जाने का इंतजार है।’’ हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस जांच रिपोर्ट की बात कर रहे थे।
राज्य सरकार ने फरवरी में पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के भारत के आंतरिक मामलों में कथित हस्तक्षेप की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि उसके गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न से ताल्लुकात रहे है।
गोगोई के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा कि उनका या उनके परिवार का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है और आने वाले दिनों में कांग्रेस सांसद के पड़ोसी देश के साथ संबंधों को ‘उजागर’ करने के लिए ‘पर्याप्त सामग्री’ सार्वजनिक की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि न तो मैं और न ही मेरा बेटा और बेटी कभी पाकिस्तान गए हैं। इसके अलावा, मेरी पत्नी और हमारा पूरा परिवार पाकिस्तान से कोई वेतन या वित्तीय सहायता लेने के बारे में कभी नहीं सोचेगा।’’
शर्मा ने जोर देकर कहा कि उनकी पत्नी, बेटा और बेटी सहित उनके परिवार के सभी सदस्य भारतीय नागरिक हैं और उनके किसी भी बच्चे ने कभी भारतीय नागरिकता नहीं त्यागी है।
भाषा संतोष