भगवंत मान अब पानी का मुद्दा उठाकर पंजाब, हरियाणा को बांटने की कोशिश कर रहे : बिट्टू
यासिर मनीषा
- 30 Apr 2025, 02:54 PM
- Updated: 02:54 PM
चंडीगढ़, 30 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को कहा कि जब देश पहलगाम जैसे आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट है तब ऐसे समय में भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा के साथ जल मुद्दे को उठाकर दोनों राज्यों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता का यह बयान मान द्वारा हरियाणा को और अधिक पानी देने से इनकार करने के एक दिन बाद आया है। उन्होंने कहा था कि पड़ोसी राज्य पहले ही अपने आवंटित हिस्से का 103 प्रतिशत उपयोग कर चुका है।
मान ने भाजपा पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के माध्यम से हरियाणा की मांग पूरी करने के लिए पंजाब सरकार पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
मान ने कहा कि हरियाणा ने मार्च में अपने हिस्से का पानी खत्म कर दिया है, जिसके बाद अब अप्रैल और मई के लिए वह अतिरिक्त पानी की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को आगामी धान की बुआई के मौसम के लिए पानी की जरूरत है और उसके पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है।
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की निर्मम हत्या के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
बिट्टू ने जल मुद्दे पर मान के बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इस समय जब हर कोई पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एकजुट है तो आप (मान) विभाजन पैदा करने की बात क्यों कर रहे हैं।’’
बिट्टू ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘आप (मान) ने इस समय दो भाइयों (पंजाब और हरियाणा) को विभाजित करने की कोशिश की है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’’
बाद में बिट्टू ने एक बयान में कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में आतंकी हमले की निंदा की और सभी चाहते हैं कि इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।
बिट्टू ने कहा, ‘‘इस समय देश की प्राथमिकता एकजुटता दिखाना और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है। दुर्भाग्य से भगवंत मान ने राज्यों को बांटने और राष्ट्रीय हितों की जगह तुच्छ राजनीति करने के लिए यह समय चुना।’’
केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और इसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को पंजाब के अपने समकक्ष मान पर पलटवार करते हुए उन पर जल मुद्दे पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।
सैनी ने 27 अप्रैल को मान को लिखे एक पत्र का हवाला दिया और कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि उनके पत्र का जवाब देने के बजाय, मान ने एक वीडियो जारी किया और तथ्यों की अनदेखी करके ‘लोगों को गुमराह’ करने की कोशिश की।
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बीबीएमबी द्वारा प्रबंधित भाखड़ा और पोंग बांधों से पानी मुहैया होता है। बीबीएमबी हर साल 21 मई से तीनों राज्यों को छोड़े जाने वाले पानी का वार्षिक कोटा तय करता है।
भाषा यासिर