केरल के मंत्री के फेसबुक पोस्ट पर भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने दी तीखी प्रतिक्रिया
योगेश माधव
- 03 May 2025, 05:34 PM
- Updated: 05:34 PM
अलप्पुझा (केरल), तीन मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि जब हर कोई विड़िण्गम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के चालू होने का जश्न मना रहा था, तभी कम्युनिस्ट शाही परिवार के एक दामाद को इससे परेशानी हो रही थी।
राजीव चंद्रशेखर का इशारा स्पष्ट रूप से केरल के लोक निर्माण विभाग मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास की ओर था, जो मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के दामाद हैं।
भाजपा नेता की यह टिप्पणी केरल के लोक निर्माण मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास की एक फेसबुक पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल औ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य इकाई के सचिव एम. वी. गोविंदन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, "हम दर्शकों में हैं और राजीव चंद्रशेखर मंच पर हैं।"
चंद्रशेखर ने कहा कि वह कार्यक्रम स्थल पर जल्दी पहुंचे थे और मंच पर गए क्योंकि वह भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलना चाहते थे।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान जब भाजपा समर्थकों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए, तो वह भी उनके साथ शामिल हो गए।
चंद्रशेखर ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, "यह सब देखकर कम्युनिस्ट शाही परिवार के दामाद को परेशानी हो रही है - वह दुखी हैं। मुझे उनकी नाखुशी का कारण नहीं पता, क्योंकि मैं न तो डॉक्टर हूं और न ही मनोवैज्ञानिक। उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपनी समस्या के लिए दवा लेनी चाहिए।"
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दामाद रियास ने अभी तक चंद्रशेखर की टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
चंद्रशेखर ने आगे कहा कि अगर वामपंथी ऐसी घटनाओं से नाखुश हैं, तो आने वाले दिनों में और अधिक नाखुशी होंगे।
उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सही कह रहे हैं कि कई लोगों की रातों की नींद उड़ जाएगी।
उन्होंने कहा, "माकपा द्वारा सोशल मीडिया मंच पर मुझे कल रात से ही ट्रोल किया जा रहा है।"
इस बीच, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने चंद्रशेखर का समर्थन करते हुए कहा कि यदि रियास कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था से नाखुश हैं तो उन्हें अपने ससुर से इस बारे में बात करनी चाहिए।
सुरेंद्रन ने कहा कि राज्य सरकार यह तय करती है कि मंच पर कौन से मंत्री बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति वाले कार्यक्रमों के लिए लागू एसपीजी प्रोटोकॉल के तहत राजीव चंद्रशेखर निर्धारित समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे।
सुरेंद्रन ने यह भी कहा कि माकपा सांसद जॉन ब्रिटास और ए ए रहीम, कांग्रेस विधायक एम विंसेंट और तिरुवनंतपुरम की महापौर आर्या राजेंद्रन प्रधानमंत्री के आने से काफी पहले मंच पर मौजूद थीं, लेकिन किसी ने उन पर आपत्ति नहीं जताई।
भाषा
योगेश