यह घटना मानवीय कल्पना के परे है: गोवा के राज्यपाल ने मंदिर में भगदड़ को लेकर कहा
राजकुमार सुरेश
- 04 May 2025, 09:05 PM
- Updated: 09:05 PM
(फाइल फोटो के साथ)
पणजी, चार मई (भाषा) गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई ने रविवार को उत्तरी गोवा जिले के एक मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह घटना ‘‘मानवीय कल्पना से परे’’ है।
पिल्लई ने कहा कि गोवावासियों को इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एकजुट होना चाहिए।
यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर शिरगांव के श्री लईराई देवी मंदिर में शनिवार तड़के भगदड़ की घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पिल्लई ने रविवार को बिचोलिम और सत्तारी तहसीलों में मृतकों के परिवारों से मुलाकात की।
उन्होंने सत्तारी में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गोवा के सभी लोगों को एकजुट होकर इन परिवारों की मदद करनी चाहिए। यह हमारे लिए सभी बातों से ऊपर उठकर राहत पहुंचाने का अवसर है।’’
उन्होंन कहा कि यह घटना ‘‘हमारी मानवीय कल्पना से परे’’ थी।
पिल्लई ने कहा कि घटना के समय वह केरल में थे। राज्यपाल ने बताया कि वह शनिवार को वापस लौटे और घायलों से मिलने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गए।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे पहले, संबंधित मंत्री और यहां तक कि मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी भी मरीजों से मिलने आए थे तथा उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था।’’
उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें पीड़ितों की मदद की पूरी कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की हालत नाजुक है, उन्हें सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वे घायल मरीजों को बचाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।’’
राज्यपाल ने कहा कि गोवा में ऐसी घटना पहली बार हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार इस बात की जांच कर रही है कि आखिर हुआ क्या था। इस घटना के बारे में अलग-अलग बातें कही जा रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा पहले ही कर दी है और ‘‘अगर किसी और चीज की आवश्यकता हो तो वह भी किया जाएगा।’’
राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार और मंदिर समिति ने वह सब कुछ किया है जो मानवीय रूप से संभव था।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस घटना पर राष्ट्रपति को एक विशेष रिपोर्ट सौंपेंगे, राज्यपाल ने कहा कि उनका कार्यालय आमतौर पर राष्ट्रपति भवन को एक साप्ताहिक या मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करता है।
पिल्लई ने कहा, ‘‘मैं इस घटना के बारे में कोई विशेष रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करूंगा, लेकिन मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आभारी हूं जिन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया और मौतों पर शोक व्यक्त किया तथा राज्य सरकार को निर्देश दिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की संवेदनाएं बताईं।’’
सरकार ने राजस्व सचिव संदीप जैक्स की अध्यक्षता में एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वर्षा शर्मा, राज्य परिवहन निदेशक परिमल अभिषेक और दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा शामिल हैं।
इस समिति के मंगलवार तक रिपोर्ट सौंपने की संभावना है।
भगदड़ मचने की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार ने निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी स्नेहा गिट्टे और पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल समेत वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया था।
भाषा राजकुमार