तेलंगाना के एक भाजपा विधायक ने हिंदुओं के लिए परिवार नियोजन खत्म करने की मांग की
राजकुमार माधव
- 05 May 2025, 10:37 PM
- Updated: 10:37 PM
हैदराबाद, पांच मई (भाषा) तेलंगाना के भाजपा विधायक पैदी राकेश रेड्डी ने सोमवार को हिंदुओं के लिए परिवार नियोजन को खत्म करने का आह्वान किया, ताकि वे अधिक बच्चे पैदा कर सकें।
निजामाबाद में पार्टी की एक बैठक में अपने संबोधन में अरमूर के विधायक राकेश रेड्डी ने पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने हत्या करने से पहले पूछा था कि क्या वे (पीड़ित) हिंदू हैं।
उन्होंने कहा कि केवल हिंदुओं के बीच एकता ही भावी पीढ़ियों की रक्षा कर सकती है और देश की रक्षा कर सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘सामने वाला’ 11 से 12 बच्चों के साथ ‘खेल खेल रहा है’ और बम लेकर घूम रहा है, जबकि ‘हमारे’ बच्चे पटाखों से भी डरते हैं।
भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘मैं आप सभी भाइयों और महिलाओं से कह रहा हूं कि चूंकि आप सभी यहां हैं, इसलिए मैं अनुरोध करता हूं कि हिंदुओं के लिए परिवार नियोजन समाप्त कर दिया जाए। पर्याप्त संख्या में बच्चे पैदा करें। इन बंदूकों को रोकने का एकमात्र तरीका हिंदुओं की एकता है। हम एक हैं। अगर धर्म नहीं है, तो देश नहीं है। और अगर देश या धर्म नहीं है, तो आने वाली पीढ़ियां नहीं होंगी। कश्मीर इसका एक उदाहरण है।’’
राकेश रेड्डी ने कहा कि पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने पीड़ितों से उनकी जाति नहीं पूछा- चाहे वे लोहार हों या नाई, तमिल, मराठी या तेलुगु।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या उन्होंने (आतंकवादियों ने) यह पूछा? उन्होंने बस यह पूछा कि क्या तुम हिंदू हैं।’’
भाजपा नेता से उनके बयान पर स्पष्टीकरण के लिए तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका।
राकेश रेड्डी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के लोकसभा सदस्य चमाला किरण कुमार रेड्डी ने कहा कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म का इस्तेमाल मुद्दों की आलोचना या तुलना करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
कांग्रेस सांसद ने कहा,‘‘इससे असल समस्या का समाधान नहीं होता है बल्कि देश में अशांति पैदा होती है। हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए उकसाने संबंधी राकेश रेड्डी की टिप्पणी व्यक्तिगत विचारों को दर्शाती है। अगर सरकार राष्ट्रीय हित में ऐसी गतिविधि को बढ़ावा देना चाहती है, तो यह अलग बात है।’’
भाषा
राजकुमार