भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’
सलीम खारी संतोष
- 07 May 2025, 04:25 PM
- Updated: 04:25 PM
लखनऊ, सात मई (भाषा) भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर बुधवार को उत्तर प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’ घोषित कर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राज्य पुलिस के ‘एक्स’ खाते से पोस्ट कर कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया गया है।’’
पोस्ट में कहा गया, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षाबलों से समन्वय स्थापित करने एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क है, संसाधनों से लैस है, और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जय हिन्द !!’’
बाद में, पुलिस महानिदेशक ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश के निवासियों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिये दिशा-निर्देश जारी किये।
इनमें अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा को सुदृढ़ और उन्नत करने, भौतिक सुरक्षा, निगरानी प्रणाली और परिधि सुरक्षा को मजबूत करने, आंतरिक सुरक्षा योजना के तहत मॉक ड्रिल आयोजित करने, संबंधित सभी सुरक्षा इकाइयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश शामिल हैं।
इसके अलावा सभी पुलिस परिसरों जैसे पुलिस लाइन, कार्यालय, डिपो, पुलिस इकाइयों और नियंत्रण कक्ष को सुरक्षित करने, एक संपूर्ण संसाधन ऑडिट करने और कमी पाए जाने पर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये गए हैं।
पुलिस वेबसाइट और पुलिस सर्वर के साथ-साथ साइबर सुरक्षा सुदृढ़ करने, महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था को सख्त करने, पहचान पत्रों की जांच और सत्यापन सुनिश्चित करने, सेना, वायुसेना, नागरिक सुरक्षा, खुफिया इकाइयों और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ नजदीकी समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस महानिदेशक ने संवेदनशील और निषिद्ध क्षेत्रों में संभावित घुसपैठ और सूचना लीक होने की घटनाओं पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये हैं।
उनके निर्देश में खुफिया तंत्र को और सक्रिय करने और समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने, सोशल मीडिया की निगरानी करने, अफवाह फैलाने और भ्रामक सूचनाओं के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात शामिल है।
आपातकालीन वाहनों को समुचित स्थानों पर तैनात करने, भारत-नेपाल सीमा पर निरंतर चौकसी बरतने और अन्य सुरक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित करके नियमित गश्त करने के निर्देश भी दिये गए हैं।
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
भाषा सलीम खारी