पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच केंद्र की सलाह पर कदम उठाएगी कर्नाटक सरकार: मंत्री परमेश्वर
आशीष सुरेश
- 07 May 2025, 04:35 PM
- Updated: 04:35 PM
बेंगलुरु, सात मई (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उठाए जाने वाले कदमों के बारे में केंद्र सरकार की सलाह के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल के तौर पर वे सरकार के साथ खड़े हैं।
पत्रकारों से बातचीत में परमेश्वर ने कहा कि एक राजनीतिक दल के तौर पर वे सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इसका स्वागत करते हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और ऐसे समय में सभी को एक स्वर में बोलना चाहिए। हम देश की सुरक्षा के लिए सरकार और हमारे सैन्य बलों की कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को नागरिक सुरक्षा उपायों के संबंध में रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय से परामर्श प्राप्त हुआ है।
परमेश्वर ने कहा, ‘‘इसलिए हमने उन पर अमल करना शुरू कर दिया है। आज हम कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। हम बिजली स्टेशन, सिंचाई बांध या उद्योगों समेत प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की दिशा में खास तौर पर चौकस हैं। हम उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं। ये परामर्श भारत सरकार की ओर से मिले हैं और हम उन पर काम कर रहे हैं।’’
मंत्री ने कहा कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधीक्षकों को सूचित कर दिया गया है और सुरक्षा के संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी पुलिस अधीक्षकों को सूचित कर दिया है। हमने सभी विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों को सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। जहां भी जरूरत है, हमारे औद्योगिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हम इस स्थिति को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।’’
अधिकारियों के अनुसार पहला ‘मॉक ड्रिल’ बुधवार को शाम चार बजे बेंगलुरु में नागरिक सुरक्षा महानिदेशक के परिसर में आयोजित किया जाएगा। राज्य के अन्य क्षेत्रों में, सप्ताह के दौरान निर्धारित दिनों में अभ्यास आयोजित किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य तैयारियों का जायजा लेना, समन्वय बनाना और खामियों को दूर करना है।
भाषा आशीष