योजना के अनुरूप लक्ष्यों को सटीक हमला कर नष्ट किया गया : राजनाथ सिंह
शफीक पवनेश
- 07 May 2025, 08:51 PM
- Updated: 08:51 PM
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत की सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने में ‘‘सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता’’ के साथ कार्रवाई करके ‘‘इतिहास’’ रच दिया है।
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत निर्धारित लक्ष्यों को योजना के अनुसार सटीकता के साथ नष्ट कर दिया गया।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमले के कुछ घंटों बाद सिंह ने यह बात कही।
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने अपनी धरती पर हुए हमले का जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने वाले शिविरों को नष्ट करने में सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करके इतिहास रच दिया।’’
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘हमने केवल उन लोगों को मारा, जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की। आज हमारे सशस्त्र बलों ने जो किया है, उसे पूरी दुनिया ने देखा है। यह कार्रवाई बहुत सोच-समझकर और नपे-तुले तरीके से की गई।’’
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से यह कार्रवाई उनके ठिकानों और अन्य बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी।
रक्षा मंत्री ने कहा ‘‘मैं पूरे देश की ओर से सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं। मैं सशस्त्र बलों को पूरा सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बधाई देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने भगवान हनुमान के आदर्शों का पालन किया है। जैसे उन्होंने अशोक वाटिका के विध्वंस के समय कहा था - जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे’ (मैंने केवल उन लोगों को मारा जिन्होंने मुझ पर हमला किया) - हमने भी केवल उन लोगों को निशाना बनाया है जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने संवेदनशीलता दिखाते हुए किसी भी नागरिक आबादी को प्रभावित नहीं होने दिया।’’
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ये मिसाइल हमले किए गए।
भाषा शफीक