शीर्ष अधिकारी आकांक्षात्मक जिलों की जमीनी प्रगति का आकलन करें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सलीम जितेंद्र
- 07 May 2025, 09:20 PM
- Updated: 09:20 PM
लखनऊ, सात मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों को आकांक्षात्मक जिलों और विकास खंडों में आये बदलाव का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के आठ आकांक्षात्मक जिलों में विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिये प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अलग-अलग अधिकारियों को तीन दिवसीय दौरा करने का निर्देश दिया।
बयान में बताया गया कि इसी तरह अन्य 108 आकांक्षात्मक विकास खंडों के दौरे के लिए विशेष सचिव स्तर के 108 अधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया गया।
बयान के मुताबिक, अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के प्रारम्भ से अब तक इन क्षेत्रों में आये वास्तविक बदलाव का स्थलीय निरीक्षण करने और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
बयान में बताया गया कि दौरे के लिए प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा संचालित इन कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सेवा एवं विकास की पहुंच सुनिश्चित करना है।
उन्होंने इन कार्यक्रमों को ‘अंत्योदय’ की संकल्पना का जीवंत उदाहरण बताते हुए हर जिले एवं विकास खंड को सतत निगरानी व परिणाम आधारित रणनीति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
योगी ने कहा कि आकांक्षात्मक जिलों में निरंतर प्रयास, समीक्षा और निगरानी के कारण उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है तथा यह संतोषजनक है कि देश के शीर्ष 10 आकांक्षात्मक जिलों में उत्तर प्रदेश के छह जिले शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने आकांक्षात्मक विकास खंडों में तैनात ‘सीएम फेलो’ की जिम्मेदारी और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ‘सीएम फेलो’ के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा हो क्योंकि इनकी तैनाती के लगभग ढाई वर्ष हो चुके हैं।
योगी ने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर इनकी रैंकिंग तैयार करने का निर्देश दिया।
भाषा सलीम