अमृतसर के तीन गांवों में धातु का मलबा मिला, स्थानीय लोगों ने मिसाइल के टुकड़े होने का दावा किया
प्रीति अविनाश
- 08 May 2025, 10:24 PM
- Updated: 10:24 PM
अमृतसर, आठ मई (भाषा) पंजाब के अमृतसर जिले के तीन गांवों में बृहस्पतिवार को कुछ स्थानों पर धातु का मलबा मिला और कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि ये मिसाइल के टुकड़े हैं।
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह धातु का मलबा है या मिसाइल के टुकड़े हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जिले के जेठुवाल गांव के कुछ खेतों एवं घरों में धातु का मलबा मिला है। माखन विंडी और पंधेर गांवों में भी ऐसी ही वस्तुएं मिली हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।
कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने आधी रात के बाद विस्फोट की आवाज सुनी और आसमान में रोशनी चमकती देखी।
जेठुवाल के एक ग्रामीण ने बताया कि रात करीब 1.05 बजे तेज आवाजें सुनने के बाद वे घरों से बाहर निकल आए। ये आवाजें सुनने के बाद ऐसा लगा कि भूंकप के कारण धरती हिल रही है।
स्थानीय लोगों ने मलबा मिलने पर पुलिस को इस बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने धातु का मलबा मिलने वाले स्थान को चारों ओर से घेर लिया और सेना को इसकी सूचना दी।
केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में 15 जगहों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, फलोदी, उत्तरलाई, भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया।
उसने कहा कि इन्हें एकीकृत काउंटर मानवरहित विमान प्रणाली (ग्रिड और वायु रक्षा प्रणाली) द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया।
अमृतसर जिला प्रशासन ने बुधवार देर रात 'ब्लैकआउट' अभ्यास किया और निवासियों से घरों के अंदर रहने और नहीं घबराने के लिए कहा।
'ब्लैकआउट' अभ्यास रात करीब डेढ़ बजे शुरू हुआ। पिछले तीन घंटों में जिले में दूसरी बार यह अभ्यास किया गया था। इससे पहले बुधवार को रात साढ़े दस बजे से 11 बजे तक 'मॉक ड्रिल' की गई थी।
भारतीय सेना द्वारा पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाए जाने के बाद देश भर के कई जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल की गई।
भाषा
प्रीति