विदेशी बाजारों में आई तेजी से तेल-तिलहनों के दाम चढ़े
राजेश राजेश प्रेम
- 09 May 2025, 08:49 PM
- Updated: 08:49 PM
नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी जारी रहने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सभी तेल-तिलहनों में मजबूती रही। सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल के दाम मजबूती के साथ बंद हुए।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे बंद होने से पहले सुबह मजबूत खुला था और अंत में मामूली सुधार के साथ बंद हुआ। शिकॉगो एक्सचेंज बीती रात भी सुधार के साथ बंद हुआ था और अभी भी यहां मजबूती है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में दाम मजबूत होने के कारण सभी तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती आई। इस तेजी के बावजूद सोयाबीन, मूंगफली और सूरजमुखी का हाजिर भाव अभी भी अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे है।
सोयाबीन तिलहन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत नीचे, मूंगफली लगभग 16-17 प्रतिशत नीचे और सूरजमुखी लगभग 20-25 प्रतिशत नीचे है। ताजा सुधार के बाद केवल सरसों का भाव ही एमएसपी के आसपास पहुंचा है।
आयातित सोयाबीन तेल के दाम में इसलिए सुधार है क्योंकि पहले आयातक इसे लागत से कम दाम पर बेच रहे थे लेकिन अब वे इस तेल को बगैर किसी मुनाफे के, भाव के भाव बेच रहे हैं।
सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन और मूंगफली के दाम का बढ़ना या घटना सरकार पर निर्भर करता है क्योंकि इसका स्टॉक सरकार के पास है और इन तिलहनों के हाजिर भाव एमएसपी से कम चल रहे हैं।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,410-6,510 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,240-2,540 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,425-2,525 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,550 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,750 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,550-4,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,250-4,300 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश