कर्नाटक सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर एक लाख 'स्वामित्व प्रमाणपत्र' वितरित करेगी: उपमुख्यमंत्री
योगेश प्रशांत
- 11 May 2025, 09:22 PM
- Updated: 09:22 PM
रामनगर (कर्नाटक), 11 मई (भाषा) कर्नाटक में अपने शासन की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस सरकार पात्र लाभार्थियों को एक लाख भूमि स्वामित्व पत्र वितरित करने की योजना बना रही है। राज्य के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने रविवार को यह जानकारी दी।
भूमि स्वामित्व पत्र उन लोगों को वितरित किए जाएंगे जो अब तक ऐसी बस्तियों में रह रहे थे जहां घरों के वैध दस्तावेज उनके पास नहीं थे लेकिन अब इन बस्तियों को राजस्व गांव का दर्जा दे दिया गया है।
शुक्रवार को प्रदेश मंत्रिमंडल ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 20 मई को आयोजित होने वाले समारोह को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था।
शिवकुमार ने कहा कि वह 20 मई को विजयनगर जिले में कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार करेंगे, क्योंकि शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोकने की सहमति बन गई।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवकुमार ने कहा, "अब तक यह तय किया गया था कि मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा के नेतृत्व वाले राजस्व विभाग की ओर से एक लाख लोगों को भूमि स्वामित्व पत्र दिए जाएंगे और यह कार्यक्रम 20 मई को विजयनगर जिले में आयोजित किया जाएगा, लेकिन युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।"
उन्होंने कहा,"मैं एक-दो दिन में इस पर चर्चा करूंगा। अगर कोई समस्या नहीं होती है, तो हम इसे 20 मई को ही करेंगे।"
उन्होंने कहा, "मैं कोई टिप्पणी या राय व्यक्त नहीं करना चाहता, ताकि कोई भ्रम न फैले। हमें देश की गरिमा और सम्मान की रक्षा करनी है।"
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जल्द ही कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में सौ पार्टी कार्यालयों की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी के लिए तारीख बताएंगे, जो महात्मा गांधी द्वारा बेलगावी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन की अध्यक्षता करने के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा।
शिवकुमार ने कहा, "हम बेलगावी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र की अध्यक्षता करने वाले महात्मा गांधी के शताब्दी समारोह को मनाने के लिए सौ कार्यालय खोलने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। कुछ स्थानों पर भूमि को मंजूरी दी जा रही है, जबकि कुछ स्थानों पर भूमि खरीदी जा रही है।"
भाषा योगेश