मुख्य समाचार अपराह्न दो बजे
खारी मनीषा
- 13 May 2025, 02:14 PM
- Updated: 02:14 PM
नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि24 भारत पाक मोदी लीड वायुसेना केंद्र
प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे, जवानों से बात की
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब में आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे और वहां वायु सेना के उन जवानों से बातचीत की जो पाकिस्तान के साथ हाल में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल थे।
प्रादे36 कश्मीर लीड मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि30 सीबीएसई कक्षा 10 नतीजा
सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम: 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण, लड़कियों ने बाजी मारी
नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हुए जिसमें 93 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए और लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से दो फीसदी अधिक रहा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की।
दि15 सीबीएसई नतीजा
सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित
नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए जिसमें लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से पांच फीसदी अधिक रहा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की।
दि23 आईएमडी मॉनसून
मॉनसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और निकोबार द्वीप समूह तक पहुंचा: आईएमडी
नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के उत्तरी भाग के कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
प्रादे29 पंजाब नकली शराब लीड मौत
पंजाब में नकली शराब के सेवन से 14 लोगों की मौत, सात व्यक्ति गिरफ्तार
चंडीगढ़/अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में कथित तौर पर नकली शराब के सेवन से पांच गांवों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दि31 अदालत अंजलि बिरला
अदालत ने आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ दायर अंजलि बिरला का मामला बंद किया
नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित रूप से आपत्तिजनक ‘सोशल मीडिया पोस्ट’ के खिलाफ भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) अधिकारी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला द्वारा दायर मुकदमे की कार्यवाही मंगलवार को बंद कर दी।
वि12 पाक भारत हताहत
भारत के साथ सैन्य संघर्ष में 11 जवान मारे गए, 78 घायल हो गए: पाकिस्तान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ हाल में हुए सैन्य संघर्ष में उसके 11 सैन्यकर्मी मारे गए और 78 अन्य घायल हो गए।
वि14 सऊदी ट्रंप
शहजादे सलमान ने ट्रंप का सऊदी अरब में स्वागत किया
रियाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पश्चिम एशिया के चार दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने उनका स्वागत किया।
अर्थ9 चीन व्यापार लैटिन अमेरिका
चीन की अमेरिका के व्यापार युद्ध से निपटने के लिए लैटिन अमेरिकी देशों से हाथ मिलाने की तैयारी
ताइपे: अमेरिकी शुल्क से उत्पन्न व्यापार युद्ध से निपटने के लिए चीन अन्य देशों के साथ अपने गठबंधन को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
अर्थ11 बंगाल ईंधन कीमत
कोलकाता में ईंधन की कीमतों में मामूली वृद्धि
कोलकाता: तेल विपणन कंपनियों के ईंधन की मूल कीमत में पुनर्समायोजन के बाद कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली वृद्धि देखी गई।
खेल2 खेल आईपीएल सीए
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच आईपीएल में लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ा
सिडनी: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लौटने के खिलाड़ियों के ‘व्यक्तिगत फैसले’ का सम्मान करेगा हालांकि आईपीएल की बहाली की तारीखें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों से टकरा रही है ।
खेल4 खेल कुंबले कोहली रोहित
यह हैरानी की बात है, उन्हें मैदान से विदाई मिलनी चाहिये थी , रोहित और विराट पर बोले कुंबले
नयी दिल्ली: इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के खामोशी से टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने पर भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले को हैरानी हुई है जिनका मानना है कि इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को मैदान पर विदाई मिलनी चाहिये थी ।
भाषा
खारी