सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को आतंकवादी कृत्य घोषित करें: कांग्रेस सांसद औजला
अविनाश
- 12 May 2025, 10:23 PM
- Updated: 10:23 PM
अमृतसर, 12 मई (भाषा) कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मादक पदार्थों और हथियारों की सीमा पार से तस्करी को "आतंकवादी कृत्य" घोषित करने का सोमवार को आग्रह किया।
औजला ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में मादक पदार्थों और हथियारों की सीमा पार से तस्करी के खिलाफ तत्काल राष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘मैं अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी की समस्या और इसके बढ़ते संकट के बारे में गंभीर चिंता और तत्काल कार्रवाई की गहरी भावना के साथ आपको लिख रहा हूं।’’
अमृतसर के सांसद ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में फैल रहे मादक पदार्थों के खतरे के कारण अब तक दो लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि मरने वालों में 90 प्रतिशत से अधिक लोग सिख समुदाय से हैं, जो इस संकट के पंजाब के लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा कि यह पंजाब के युवाओं, परिवारों औ भविष्य पर एक निरंतर और जानबूझकर किया गया हमला है।
उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद से कम नहीं है और हर मायने में युद्ध की कार्रवाई है।
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी की उपलब्धता के बावजूद, हजारों किलोग्राम ड्रग्स और खतरनाक हथियार ले जाने वाले ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘युवा पीढ़ी का एक बड़ा हिस्सा अब भारत छोड़ना चाहता है, जो बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और सुरक्षा की कमी के कारण पैदा हुई निराशा से भाग रहा है। यहां तक कि पंजाब आने वाले पर्यटक भी इस बढ़ते नार्को-आतंकवाद नेटवर्क का शिकार हो रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह भी उतना ही चिंताजनक है कि तंत्र के भीतर कुछ अधिकारियों, नौकरशाहों और तत्वों की मिलीभगत के मजबूत संकेत हैं, जो तस्करी को संभव बना रहे हैं।’’
औजला ने उल्लेख किया कि उनका पत्र केवल एक अपील नहीं है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की ओर से एक मांग है।
भाषा सुरेश