भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने से पंजाब के सीमावर्ती जिलों के विद्यार्थियों पर असर
जितेंद्र नेत्रपाल
- 13 May 2025, 09:20 PM
- Updated: 09:20 PM
फिरोजपुर/होशियारपुर, 13 मई (भाषा) पंजाब के कुछ जिलों में शैक्षणिक संस्थान एहतियात के तौर पर बंद रहे। हालांकि, पिछले दो दिन में राज्य के कुछ सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सामान्य देखी गई है।
भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को एक समझौते पर सहमति जाहिर कर तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने का फैसला किया था।
चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद दोनों देश पूर्ण पैमाने पर युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के पांच सीमावर्ती जिलों अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन में एहतियात के तौर पर मंगलवार को स्कूल बंद रहे।
हालांकि, पंजाब के छठे सीमावर्ती जिले गुरदासपुर, संगरूर और बरनाला में स्कूल मंगलवार को फिर से खुल गए जबकि अमृतसर और तरनतारन के विद्यालयों में बुधवार को कक्षाएं शुरू होंगी।
अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट और अमृतसर में कॉलेज व विश्वविद्यालय भी मंगलवार को बंद रहे।
पाकिस्तान की सीमा पर स्थित फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों के स्कूल सोमवार को भी बंद रहे थे।
फिरोजपुर के एक छात्र ने कहा कि वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सरकार की निर्णायक कार्रवाई की सराहना करता है।
इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय छात्र ने कहा, “दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव का असर हमारी सामान्य पढ़ाई पर पड़ रहा है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।”
होशियारपुर निवासी और एक निजी विश्वविद्यालय में बी.टेक (सीएसई) के अंतिम वर्ष के छात्र अर्शप्रीत सिंह (21) ने भी कहा कि वह राष्ट्रीय हित में सरकार द्वारा उठाए गए कदम का समर्थन करते हैं, लेकिन पंजाब में कई जगहों पर शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
अर्शप्रीत का हालांकि पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है, लेकिन उन्होंने बताया कि उसकी मौखिक परीक्षा अभी भी लंबित है।
उन्होंने बताया कि 19 मई से शुरू होने वाली अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और जिस विश्वविद्यालय में वह पढ़ता है, उसने अभी तक नयी तिथियों की घोषणा नहीं की है।
विश्वविद्यालय बंद होने के बाद छात्रावासों में रहने वाले अधिकतर छात्र अपने घर लौट गए हैं।
कपूरथला में बीबीए पाठ्यक्रम के चौथे सेमेस्टर में पढ़ रहे स्थानीय निवासी पुष्कर वालिया (20) ने बताया कि पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली कुछ परीक्षाएं, जिनमें उन्हें शामिल होना था, पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण स्थगित कर दी गई थीं।
उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं के आयोजन की नयी तिथियों की घोषणा कर दी है।
वालिया ने कहा, “हमें पाकिस्तान के नापाक इरादों से हमारी जान बचाने के लिए अपने सैनिकों को सलाम करना चाहिए।”
पिछले सप्ताह चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय ने कहा था कि नौ, 10 और 12 मई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) ने भी हाल में कुछ परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की थी।
भाषा जितेंद्र