ऑपरेशन सिंदूर : अब कांग्रेस 21 मई को महाराष्ट्र में निकालेगी ‘तिरंगा यात्रा’
धीरज अविनाश
- 14 May 2025, 08:20 PM
- Updated: 08:20 PM
मुंबई, 14 मई (भाषा) कांग्रेस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने और महात्मा गांधी एवं पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों सहित सभी ‘‘शहीदों’’ के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को महाराष्ट्र में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन करेगी।
इस बीच, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम पर सहमत होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से सफाई मांगी है।
उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को मनाने के लिए ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया है।
सपकाल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए सवाल किया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर में शानदार कार्य किया। उनके साहस को सलाम करने और महात्मा गांधी से लेकर पहलगाम हमले में मारे गए सभी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए, कांग्रेस 21 मई को महाराष्ट्र के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकालेगी।’’
उन्होंने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले और आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद की घटनाओं पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग दोहराई।
सपकाल ने कहा कि जब भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान को जवाब दे रहे थे, तब अचानक ‘‘संघर्ष विराम’ शुरू करने का निर्णय लेने से कई सवाल उठे हैं।
उन्होंने पूछा, ‘‘जब हमारे सैनिक बहादुरी से लड़ रहे थे, तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध विराम की घोषणा कैसे कर दी? क्या अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कर रहा है? यदि हां, तो क्या शिमला समझौता रद्द कर दिया गया है?’’
सपकाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बेमौसम बारिश के कारण भारी नुकसान झेलने वाले किसानों को कोई सहायता देने में विफल रही है। उन्होंने सरकार द्वारा एक रुपये की फसल बीमा योजना को समाप्त करने को किसानों के साथ अन्याय बताया तथा इसे पुनः लागू करने की मांग की।
इससे पहले दिन में सपकाल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक शिष्टाचार भेंट थी। महाराष्ट्र कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए आज मैंने उनसे मुलाकात की।’’
भाषा धीरज