त्रिपुरा में मानसून के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभागीय कर्मियों की छुट्टियां रद्द
राखी मनीषा
- 15 May 2025, 02:50 PM
- Updated: 02:50 PM
अगरतला, 15 मई (भाषा) त्रिपुरा के ऊर्जा मंत्री रतन लाल नाथ ने मानसून के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभाग के सभी कर्मचारियों की मई और जून महीने की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (टीएसईसीएल) और अन्य बिजली कंपनियों के अधिकारियों के साथ आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में लिया गया।
अधिकारी ने कहा, "ऊर्जा मंत्री ने घोषणा की है कि मई और जून के महीनों में विभागीय कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द की जाती हैं। केवल गंभीर चिकित्सकीय आपात स्थिति में ही छुट्टी दी जाएगी।"
ऊर्जा मंत्री ने कहा, "नागरिकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। हमें इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।"
एक अन्य अधिकारी के अनुसार, मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि कर्मचारियों को मानसून के बाद विशेष प्रोत्साहन दिया जा सकता है ताकि उनके प्रयासों को मान्यता दी जा सके।
पूर्वोत्तर राज्य में मानसून के दौरान लगातार बारिश, तेज आंधी और तूफानी हवाएं बिजली ढांचे, विशेषकर ट्रांसमिशन लाइनों को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं जिससे जनजीवन प्रभावित होता है।
ऊर्जा विभाग के सचिव अभिषेक सिंह ने बैठक में विभाग से संबंधित मुद्दों, संभावित जोखिमों और समाधान-आधारित रणनीतियों पर एक विश्लेषणात्मक प्रस्तुति दी।
टीएसईसीएल के प्रबंध निदेशक बिस्वजीत बसु ने कहा कि मानसून के दौरान सेवा प्रदायगी में कोई बाधा नहीं होगी, क्योंकि जनशक्ति, वाहन और आवश्यक उपकरणों की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने बताया कि निगम पूरी तरह से तैयार है।
त्रिपुरा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (टीपीटीएल) के महाप्रबंधक रंजन देबबर्मा ने बताया कि उच्च क्षमता वाली बिजली लाइनों और उपकेंद्रों का रखरखाव लगभग पूरा हो चुका है। उन संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है जहां पिछले साल दुर्घटनाएं हुई थीं।
उन्होंने कहा, "रखरखाव कार्य के दौरान कुछ नियोजित बिजली कटौती हो सकती है, लेकिन यह सार्वजनिक सुरक्षा के हित में है।"
भाषा
राखी