हैदराबाद अग्निकांड : तेलंगाना सरकार ने जांच के लिए समिति गठित की
धीरज प्रशांत
- 20 May 2025, 05:20 PM
- Updated: 05:20 PM
हैदराबाद, 20 मई (भाषा) तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के चारमीनार इलाके में एक इमारत में लगी भीषण आग की व्यापक जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की छह सदस्यीय समिति गठित की है। इस अग्निकांड में 17 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यहां ऐतिहासिक चारमीनार के निकट गुलजार हाउस में आवासीय सह आभूषण दुकान परिसर की इमारत में 18 मई को आग लगने से एक जौहरी के परिवार के आठ बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई थी।
मंत्री के मुताबिक समिति में वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आयुक्त आर वी कर्णन, हैदराबाद के जिलाधिकारी अनुदीप दुरीशेट्टी, शहर के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद, आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई नागी रेड्डी, हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी (एचवाईडीआरएए) के आयुक्त ए वी रंगनाथ और तेलंगाना दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (टीजीएसपीडीसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुशर्रफ अली फारुकी को शामिल किया गया है।
तेलंगाना सरकार में हैदराबाद के प्रभारी मंत्री प्रभाकर ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि समिति अग्नि सुरक्षा के संबंध में जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी समिति द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे और उसके बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।
मंत्री ने कहा, ‘‘कोई साजिश नहीं है। सरकार ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है।’’
रेवंत रेड्डी ने आग दुर्घटना की जांच के आदेश दिए थे।
इस बीच, पुलिस और तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने इससे पहले शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा था कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का संदेह है और आग भूतल पर शॉपिंग क्षेत्र में मुख्य बिजली पैनल क्षेत्र में लगी थी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया है कि सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लगी और शॉर्ट सर्किट इसका कारण नहीं हो सकता। इस बारे में पूछ जाने पर चारमीनार संभाग के एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि फोरेंसिक विज्ञान, अग्नि और बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ दुर्घटना के कारणों का पता लगाएंगे।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आप (सिलेंडर विस्फोट) कैसे कह सकते हैं? क्या आप सिलेंडर के विशेषज्ञ हैं...क्या वह प्रत्यक्षदर्शी है? मैं यह कह रहा हूं कि हम (कारण के बारे में, अभी तक) कुछ नहीं कहेंगे... अग्निकांड में 17 लोग मारे गए हैं। जांच चल रही है। विशेषज्ञ आएंगे। वे (घटनास्थल) का दौरा करेंगे। उसके बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।’’
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी से मंगलवार को जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने घटनास्थल पर कोई सिलेंडर विस्फोट होते देखा था, जैसा कि बिजली विभाग के अधिकारी ने दावा किया था, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं देखा है।
भाषा धीरज