म्हात्रे और ब्रेविस ने चेन्नई को आठ विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया
मोना मोना आनन्द
- 20 May 2025, 09:28 PM
- Updated: 09:28 PM
नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) युवा आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस की आक्रामक पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को आईपीएल की आखिर की दो पायदान पर काबिज टीमों के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 187 रन बनाये ।
‘धोनी धोनी’ के शोर और पीली जर्सी पहने प्रशंसकों से भरे अरूण जेटली स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और दूसरे ओवर के बाद उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर 12 रन ही टंगे थे ।
इसके बाद म्हात्रे (20 गेंद में 43 रन), ब्रेविस (25 गेंद में 42 रन) और शिवम दुबे (32 गेंद में 39 रन) ने उपयोगी पारियां खेली । धोनी 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन 17 गेंद में 16 रन बनाकर आखिरी ओवर में मधवाल का शिकार हुए ।
रॉयल्स के लिये युधवीर सिंह ने चार ओवर में 47 रन देकर और मधवाल ने 29 रन देकर तीन तीन विकेट लिये ।
चेन्नई की पारी के दूसरे ओवर में युधवीर की गेंद पर डीप थर्डमैन पर चौका लगाने के बाद डेवोन कोंवे (10) मिडआफ पर रियान पराग को कैच देकर लौटे । इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नये बल्लेबाज उर्विल पटेल ने मिडआन पर ऊंचा शॉट खेला और क्वेना मफाका ने पीछे की ओर जंप लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका ।
दो विकेट 12 रन पर गिरने के बाद चेन्नई ने अनुभवी अश्विन को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जिन्होंने म्हात्रे के साथ पारी को संभाला ।
म्हात्रे ने तीसरे ओवर में तुषार देशपांडे को दो चौके लगाकर दबाव हटाने का प्रयास किया । वहीं दो विकेट लेने वाले युधवीर का आत्मविश्वास तोड़ते हुए दोनों बल्लेबाजों ने चौथे ओवर में 24 रन निकाले । पहले अश्विन ने शॉर्ट गेंद पर फाइन लेग में चौका जड़ा और अगली गेंद को स्क्वेयर लेग सीमा के पार निकाला । आखिरी दो गेंदों पर म्हात्रे ने छक्का और चौका लगाया ।
चेन्नई के 50 रन 29 गेंद में पूरे हुए और तीसरे विकेट की अर्धशतकीय साझेदारी में सिर्फ 22 गेंदें लगी ।
दोनों गेंदबाजों को पिटता देख रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पांचवें ओवर में मफाका को गेंद सौंपी जिनका स्वागत म्हात्रे ने दो चौकों के साथ किया । अगले ओवर में देशपांडे को नसीहत देते हुए म्हात्रे ने लगातार तीन चौके लगाये लेकिन पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में डीप में लपके गए । मफाका ने आगे की ओर झुककर नीचे जाती गेंद को कुशलता से लपका ।
पावरप्ले के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 68 रन था । इस सत्र के बेहतरीन युवा बल्लेबाजों में शुमार म्हात्रे ने अश्विन के साथ 56 रन की साझेदारी की जिसमें अश्विन का योगदान 13 रन का था ।
इसी स्कोर पर अश्विन ने हसरंगा की गेंद पर शिमरोन हेटमायेर को कैच देकर अपना विकेट गंवाया । रविंद्र जडेजा (एक) भी टिक नहीं सके और युधवीर ने अपने तीसरे ओवर में तीसरा विकेट लिया । जडेजा ने मिडविकेट पर ध्रुव जुरेल को कैच थमाया ।
ब्रेविस ने दसवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये रियान पराग को छक्का लगाकर चेन्नई के सौ रन पूरे किये । ब्रेविस 14वें ओवर में आकाश मधवाल की गेंद पर बोल्ड हो गए जिसके बाद धोनी मैदान पर उतरे । ब्रेविस ने 25 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाये ।
हर मैदान की तरह उनके क्रीज पर आने तक ‘धोनी धोनी’ का शोर चरम पर था ।
धोनी ने 16वें ओवर में पराग को स्ट्रेट छक्का लगाकर दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया । यह टी20 क्रिकेट में धोनी का 350वां छक्का था । दुबे (32 गेंद में 39 रन) आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मधवाल का शिकार बने जिनका कैच यशस्वी जायसवाल ने लपका । मधवाल ने इसी ओवर में धोनी को भी रवाना करके चेन्नई की 200 रन तक पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।
भाषा मोना मोना आनन्द