नीदरलैंड सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करता है: नीदरलैंड के प्रधानमंत्री
संतोष प्रशांत
- 20 May 2025, 10:10 PM
- Updated: 10:10 PM
द हेग, 20 मई (भाषा) नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत के दौरान सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन किया। उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री के साथ व्यापार, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
जयशंकर के साथ बैठक के बाद स्कोफ ने कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नीदरलैंड में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
मोदी को 13 से 17 मई तक क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा करनी थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद यह यात्रा रद्द कर दी गई।
वार्ता के दौरान जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के ‘दृढ़’ रुख के लिए प्रधानमंत्री स्कोफ के प्रति आभार व्यक्त किया।
विदेश मंत्री के साथ अपनी बैठक के बारे में स्कोफ ने कहा: ‘‘सबसे पहले, मैं पिछले महीने पहलगाम में हुए भीषण हमले के मद्देनजर आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह सभी पक्षों के लिए अच्छा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हिंसा आगे नहीं बढ़ी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह चर्चा व्यापार, नवीन प्रौद्योगिकी, कृषि और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में नीदरलैंड और भारत के बीच दीर्घकालिक सहयोग से संबंधित रही। ‘बदलती दुनिया’ में नीदरलैंड और भारत दोनों के लिए एक-दूसरे पर भरोसा करना महत्वपूर्ण है।’’
स्कोफ ने कहा, मैं इस पर आगे की चर्चा के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी का अपने देश में स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं।’’
जयशंकर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में यहां आए हैं। वह डेनमार्क और जर्मनी भी जाएंगे।
पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के बीच चार दिनों तक चली सैन्य कार्रवाई के बाद यह जयशंकर की पहली विदेश यात्रा है।
नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-नीदरलैंड संबंधों में बढ़ती रणनीतिक एकजुटता पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि जयशंकर ने विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप के साथ बैठक की और इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण पहलुओं और आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों की समीक्षा की।
बयान में कहा गया कि मंत्रियों ने डिजिटल प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर, कृत्रिम मेधा (एआई) और हरित हाइड्रोजन के नए और उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।
जयशंकर के साथ अपनी बैठक के बाद वेल्डकैंप ने कहा कि नीदरलैंड भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग को अगले स्तर तक ले जाने के लिहाज से बेहतरीन अवसर देख रहा है और उसके साथ दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने के लिए तत्पर है।
जयशंकर ने नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स के साथ भी बातचीत की और दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को ‘अगले स्तर’ तक ले जाने के अवसरों पर चर्चा की।
विदेश मंत्री ने नीदरलैंड के विभिन्न ‘थिंक टैंक’ के प्रमुख रणनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञों को भी संबोधित किया। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि भारत और नीदरलैंड/यूरोपीय संघ को बहुध्रुवीयता और रणनीतिक स्वायत्तता के युग में और अधिक गहराई से क्यों जुड़ना चाहिए।’’
मंत्री ने नीदरलैंड में भारतीय प्रवासियों के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आज हेग में प्रधानमंत्री डिक स्कोफ से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ रुख के लिए उनका आभार व्यक्त किया।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ भारत-नीदरलैंड साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। आश्वस्त हूं कि हमारी टीमें इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।’’
स्कोफ ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास कैट्सहुइस में जयशंकर का स्वागत करके खुश हैं।
भाषा संतोष