रुपया एक पैसे टूटकर 85.59 प्रति डॉलर पर
राजेश राजेश अजय
- 21 May 2025, 05:47 PM
- Updated: 05:47 PM
मुंबई, 21 मई (भाषा) आयातकों और विदेशी बैंकों की डॉलर मांग तथा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये में सीमित दायरे में घट-बढ़ रही और यह एक पैसे की गिरावट के साथ 85.59 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और लगातार विदेशी कोषों की निकासी से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, सकारात्मक घरेलू बाजारों और कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक की वजह से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.65 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में इसने डॉलर के मुकाबले 85.53 के उच्च और 85.70 के निचले स्तर के बीच कारोबार किया। अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.59 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से एक पैसे की गिरावट है।
रुपया मंगलवार को 16 पैसे की गिरावट के साथ 85.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आयातकों की डॉलर मांग और पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से भी रुपये पर दबाव पड़ सकता है।’’
उन्होंने कहा कि हालांकि, व्यापार युद्ध की आशंकाओं में कमी के बीच वैश्विक बाजारों में जोखिम की लेने की प्रवृत्ति बढ़ने से रुपये को समर्थन मिल सकता है। उन्होंने कहा कि डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 85.40 से 86 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.66 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 410.19 अंक की तेजी के साथ 81,596.63 अंक पर जबकि निफ्टी 129.55 अंक बढ़कर 24,813.45 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश