गोवा के संस्कृति मंत्री गौड़े को सरकार से हटाया गया : दामोदर नाइक
योगेश रंजन
- 18 Jun 2025, 11:57 PM
- Updated: 11:57 PM
पणजी, 18 जून (भाषा) गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौड़े को बुधवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मंत्रिमंडल से हटा दिया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दामोदर नाइक ने यह जानकारी दी।
लगभग एक महीने पहले गौड़े ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले आदिवासी कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
गौडे ने इस निर्णय को गोवा क्रांति दिवस पर उनके लिए एक 'पुरस्कार' बताया।
गोवा क्रांति दिवस हर साल 18 जून को मनाया जाता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष दामोदर नाइक ने पीटीआई से पुष्टि की कि गौडे को मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया है।
राज्य के अवर सचिव (सामान्य प्रशासन) श्रेयस डिसिल्वा ने कहा कि गोवा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिफारिश स्वीकार कर ली है, जिसके बाद गौडे तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहेंगे।
हालांकि, नाइक ने मंत्री को बर्खास्त करने का आधिकारिक कारण नहीं बताया। उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया, लेकिन कहा, "यह राज्य सरकार का फैसला है।"
मुख्यमंत्री सावंत टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए गौडे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "गोवा क्रांति दिवस पर मुझे दलित समुदायों के लिए खड़े होने के कारण यह सज़ा मिली है। मैं अपनी सरकार और पार्टी का आभारी हूं कि उसने मुझे उस संघर्ष को जारी रखने की आज़ादी दी जिसके लिए मैंने आवाज़ उठाई थी।"
गौड़े ने 26 मई को राज्य स्तरीय एक समारोह को संबोधित करते हुए आदिवासी कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और दावा किया था कि इसके अधिकारी फाइलों पर हस्ताक्षर करने के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
गौडे के दावों को आधार बनाकर कांग्रेस ने राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई से मांग की थी कि वह राज्य सरकार को सरकार भंग करने और 'व्यापक भ्रष्टाचार' के आरोपों की जांच की मांग की थी ।
गौड़े (53) उत्तरी गोवा के प्रियोल से भाजपा विधायक हैं।
भाषा योगेश