‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मृत्यु
शफीक रंजन
- 28 Jun 2025, 10:20 PM
- Updated: 10:20 PM
(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, 28 जून (भाषा) ‘‘कांटा लगा’’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की शुक्रवार रात 42 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई।
शेफाली को उनके पति एवं अभिनेता पराग त्यागी उपनगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लेकर आए थे।
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘शेफाली को रात करीब 11:15 बजे अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार देर रात एक बजे इस बारे में सूचना मिली थी। शेफाली की मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
मीडिया में आईं कई खबरों में दावा किया गया है कि शेफाली की मौत हृदयाघात से हुई।
अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, इसलिए मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन मौत के कारण पर राय सुरक्षित रखी गई है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, यह एक प्राकृतिक रूप से मौत का मामला प्रतीत होता है। मामले में किसी तरह की गड़बड़ी नजर नहीं आती।’’
वहीं, शेफाली जरीवाला का शनिवार शाम को यहां स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवाड़ा श्मशान घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार जरीवाला के पति पराग त्यागी, उनके पिता सतीश जरीवाला और छोटी बहन शिवानी जरीवाला ने किया। अंतिम संस्कार के दौरान मीका सिंह, विकास गुप्ता, शहनाज गिल, ऐश्वर्या सखूजा और अशोक पंडित समेत फिल्म उद्योग की कई हस्तियां मौजूद थीं।
शेफाली 2002 में ‘‘कांटा लगा’’ गाने से लोकप्रिय हुई थीं, जो 1972 की फिल्म ‘समाधि’ के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था।
शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘‘नच बलिए’’ और बाद में ‘‘बिग बॉस 13’’ जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की थी।
मौत से एक हफ्ते पहले, शेफाली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शूट के लिए तैयार हो रही थीं।
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें। जैसे हर चीज हमारे हक में हो रही हो।”
शेफाली की अचानक मौत पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है।
गायक मीका सिंह ने कहा कि वह अपनी सबसे प्यारी दोस्त जरीवाला की मृत्यु की खबर सुनकर हैरान हैं।
सिंह ने लिखा, ‘‘मैं गहरे सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्रिय दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं। अब भी यकीन नहीं हो रहा है। आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा। ओम शांति।’’
अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘‘मैं यह खबर सुनकर लगे सदमे से उबर नहीं पा रही हूं... मेरा दिल टूट गया है।’’
अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि वह शेफाली के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं।
त्रिपाठी ने ‘एक्स’ पर कहा, “शेफाली के निधन की खबर सुनकर मैं अब भी स्तब्ध हूं। वह बहुत जल्दी इस दुनिया से चली गईं। उनके पति और परिवार के लिए बहुत दुखी हूं।”
अभिनेता-हास्य अभिनेता कीकू शारदा ने शेफाली के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए कहा, “यह चौंकाने वाला है, मैंने उनके साथ कुछ वेब शो में काम किया है। वह ऊर्जा से भरपूर, जीवंत शख्सियत थीं और हमेशा सभी का अभिवादन एक बड़ी, चमकदार मुस्कान के साथ करती थीं। आपकी याद आएगी शेफाली।”
अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने शेफाली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “मुझे लगता है कि बिग बॉस वह जगह, जिसे शाप लगा हुआ है।”
अभिनेता अली गोनी ने लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले शेफाली।”
भाषा शफीक