बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ भारतीय ने डब्ल्यूयूजी में खाता खोला
नमिता आनन्द
- 20 Jul 2025, 08:26 PM
- Updated: 08:26 PM
बर्लिन, 20 जुलाई (भाषा) भारत ने बैडमिंटन खिलाड़ियों की बदौलत रविवार को विश्व विश्वविद्यालय खेलों (डब्ल्यूयूजी) में खाता खोला जिन्होंने चीनी ताइपे से हार के बावजूद मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि तैराक श्रीहरि नटराज ने पूल में अपना रिकॉर्ड प्रदर्शन जारी रखा।
सतीश कुमार करुणाकरण, देविका सिहाग, सनीथ दयानंद, तस्नीम मीर, वर्षिनी विश्वनाथ श्री और वैष्णवी खड़केकर की भारतीय मिश्रित टीम सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के अपने प्रतिद्वंद्वियों से 1-3 से हार गई।
प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों (दूसरी टीम कोरिया) को कांस्य पदक मिलेगा।
चीन और चीनी ताइपे फाइनल में आमने-सामने होंगे। रविवार को दूसरे सेमीफाइनल में चीन ने कोरिया को हराया।
भारत के लिए सिर्फ देविका ही महिला एकल मैच जीत पाईं और उन्होंने हुआंग चिंग पिंग को 15-10, 15-10 से हराया।
करुणाकरण पहले मैदान में उतरे और पुरुष एकल मैच में सु ली यांग से 13-15, 15-13, 10-15 से हार गए।
देविका की जीत के बाद दयानंद और करुणाकरण की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी चेन झी रे और लिन यू चीह से 8-15, 13-15 से हार गई।
तस्नीम और वर्षिनी की महिला युगल जोड़ी चौथे मैच में ह्सू यिन-हुई और यांग चू युन से 3-15, 8-15 से हार गई और चीनी ताइपे ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
तैराक श्रीहरि नटराज ने रविवार को विश्व विश्वविद्यालय खेलों में पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ बेहतर करते हुए 49.46 सेकेंड का समय निकाला और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
नटराज ने ग्वांग्झू एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता वीरधवल खाड़े के 2008 में बनाये गये 49.47 सेकेंड के समय से बेहतर प्रदर्शन किया।
नटराज ने हीट नंबर 6 रेस जीती और कुल मिलाकर 12वें स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शुक्रवार को नटराज ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दो बार अपने ही ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ को बेहतर किया था।
तैराकी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय केवल राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में ही बनाए जाते हैं।
अन्य प्रतियोगिताओं में बनाए गए समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ या ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन’ माना जाता है।
हमवतन जाशुआ थॉमस दुरई हीट में 51.45 सेकेंड के समय के साथ 47वें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहे।
नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में भी 25.59 सेकंड के समय के साथ हीट 4 जीतकर और कुल मिलाकर 10वें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
प्रतियोगिता में शामिल एक अन्य भारतीय ध्यान महेश कुमार हीट में कुल मिलाकर 35वें स्थान पर रहे, पर सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए।
महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई में भारत की नीना वेंकटेश (एक मिनट 04.49 सेकंड) और नीलाब्जा घोष (1:05.52 सेकंड) हीट में क्रमशः 28वें और 31वें स्थान पर रहीं और बाहर हो गईं।
दिव्यांका दिब्या प्रधान और अनुष्का सयाजी पाटिल का भी यही हाल रहा।
इस बीच भारतीय टीम ने महिलाओं की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले हीट में शुरुआत नहीं की
तलवारबाजी में मितवा जेसंगभाई चौधरी, तनुजा और यशकीरत कौर की भारतीय महिला एपी टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 21-45 से हार गई।
आदित्य अतुल, अभय कृष्ण शिंदे और ध्रुव वालिया की पुरुष सेबर टीम भी कोरिया के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में 11-45 से हार गई।
टेनिस में वैष्णवी अदकर और अथर्व शर्मा की मिश्रित युगल टीम ने स्पेन की रीना कैस्टिलो और गोंजालेज टोरेस के खिलाफ राउंड 32 का मैच 6-1, 6-4 से जीत लिया।
हालांकि अंजलि राठी महिला एकल राउंड 32 के मैच में चीन की ली ज़ोंग्यु से 1-6, 4-6 से हार गईं।
टेबल टेनिस में सुहाना सैनी, प्रीथा वर्तिकार और सयाली वानी ने अपने-अपने महिला एकल ग्रुप मैच जीते जबकि हरकुंवर सिंह ने पुरुष वर्ग में भी यही किया।
ताइक्वांडो खिलाड़ी दीपांशु ने डेनमार्क के रिकी जीन फार्नेस को हराकर पुरुषों के 58 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
भाषा नमिता आनन्द