बिहार : पटना अस्पताल हत्याकांड का मुख्य आरोपी और उसके तीन साथी गिरफ्तार
रवि कांत रवि कांत नरेश
- 20 Jul 2025, 08:42 PM
- Updated: 08:42 PM
पटना, 20 जुलाई (भाषा) बिहार पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने पटना के एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि वे कोलकाता की एक अदालत से आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह समेत चार लोगों के ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन दिया गया है। कोलकाता पुलिस और कोलकाता के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तौसीफ, उसके चचेरे भाई निशु खान और उनके अन्य साथियों हर्ष और भीम को शनिवार को कोलकाता से गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने कहा, ‘‘हम तौसीफ और तीन अन्य आरोपियों के आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद हम मामले की जांच तुरंत तेज करेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे।’’
उन्होंने बताया कि चारों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा की बृहस्पतिवार सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में दोषी था और पैरोल पर बाहर आया था।
पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में 17 जुलाई को पांच हथियारबंद लोगों को अस्पताल के आईसीयू में घुसते और चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाते हुए दिखाया गया था।
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ समेत पांच लोगों की पहचान हुई है।
एसएसपी ने कहा, ‘‘ शेष चार शूटरों की पहचान हो चुकी है। फरार चल रहे इन शूटरों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। ’’
पुलिस अधिकारी ने अन्य आरोपियों की पहचान का खुलासा करने से इनकार कर दिया।
एसएसपी शर्मा ने कहा, ‘‘ मुख्य आरोपी तौसीफ पुलिस को कई आपराधिक मामलों में वांछित था, तथा उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम और स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। निशु शस्त्र अधिनियम से जुड़े मामलों में भी वांछित था।’’
एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड सहित वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर जांचकर्ताओं ने कोलकाता में आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया।
एसएसपी ने कहा, ‘‘ हमने कोलकाता पुलिस से संपर्क किया और पूरी जानकारी साझा की। कोलकाता पुलिस और उनके विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक टीम बनाई और आरोपियों को पकड़ने में बिहार पुलिस को पूरी मदद की।’’
एसएसपी ने बताया कि बिहार पुलिस के अधिकारियों ने पटना में तौसीफ के एक सहयोगी की बहन से भी पूछताछ की ताकि उनके ठिकानों के बारे में जानकारी मिल सके।
एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मिश्रा की हत्या की साजिश पटना के समनपुरा इलाके में तौसीफ के चचेरे भाई निशु खान के आवास पर रची गई थी।
निशु खान ने साजिश में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया और पटना पुलिस के इस दावे को खारिज कर दिया कि उनके आवास पर बैठक हुई थी।
कोलकाता की एक अदालत में ले जाए जाते समय संवाददाताओं से बात करते हुए निशु खान ने कहा, ‘‘मेरे घर पर ऐसी कोई बैठक नहीं हुई। ’’
खान ने इस बात पर बल दिया कि उसका कोलकाता दौरा केवल चिकित्सा कारणों से था।
निशु खान ने दावा किया, ‘‘मेरी योजना इलाज के लिए दिल्ली जाने की थी, लेकिन मेरी प्रेमिका जानना चाहती थी कि क्या इलाज कोलकाता में हो सकता है। इसलिए हम यहां आए।’’
खान ने बताया कि वह पहले कोलकाता के पूर्वी छोर पर स्थित न्यू टाउन में एक आवासीय परिसर में रहने गए, बाद में होटल की तलाश में पार्क स्ट्रीट चले गए और अंततः आनंदपुर में एक गेस्ट हाउस में रहने लगे।
अपराध में कथित वित्तीय संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा, ‘‘मुझे कोई पैसा नहीं मिला। मुझे किसी भी पैसे के बारे में जानकारी नहीं है। ’’
इससे पहले, बिहार पुलिस के अधिकारियों ने दावा किया था कि गिरफ्तार किए गए सभी चार लोगों को कोलकाता से पटना लाया गया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को कहा कि कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस से एक महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इससे पहले दिन में पुलिस ने बताया कि पांचों को इसी मामले में न्यू टाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
भाषा रवि कांत रवि कांत