पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले के लिए बीकेआई के तीन गुर्गे गिरफ्तार
अमित दिलीप
- 20 Jul 2025, 10:40 PM
- Updated: 10:40 PM
चंडीगढ़, 20 जुलाई (भाषा) पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने राज्य के पटियाला और हरियाणा में दो पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमलों में कथित संलिप्तता के लिए आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि उनके पास से दो हथगोले और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बीकेआई मॉड्यूल का संचालन विदेश में स्थित उनके आका मनिंदर बिल्ला और मनु अगवान कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पटियाला के बादशाहपुर निवासी संदीप सिंह उर्फ दीपू, पटियाला के हरचंदपुरा निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ जग्गा और पटियाला के गुरदयालपुरा निवासी हरमनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत के रूप में हुई है।
यह घटनाक्रम एक अप्रैल, 2025 को पटियाला में पुलिस चौकी बादशाहपुर और छह अप्रैल, 2025 को हरियाणा में पुलिस चौकी अजीमगढ़ पर ग्रेनेड हमलों की सूचना के बाद सामने आया।
घटनाओं के बाद, बीकेआई के सदस्यों - हैप्पी पासिया, मनु अगवान और गोपी नवाशेरियन - ने इन आतंकवादी कृत्यों की जिम्मेदारी लेने के लिए सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल किया था।
डीजीपी ने कहा, ‘‘इस मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ करके पंजाब पुलिस ने राज्य में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों की दोनों घटनाओं को सुलझा लिया है।’’ उन्होंने कहा कि दोनों हैंडलर आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देशों पर काम कर रहे थे। यादव ने कहा कि मॉड्यूल को साजोसामान और वित्तीय सहायता प्राप्त हुई थी।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि यह मॉड्यूल पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों पर और हमलों की सक्रिय रूप से योजना बना रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
काउंटर इंटेलिजेंस की सहायक महानिरीक्षक सिमरत कौर ने अधिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया है कि दोनों पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमलों की साजिश उनके सहयोगी गुरप्रीत सिंह उर्फ बब्बू ने रची थी, जो पटियाला जेल में बंद है और अब पुलिस हिरासत में है।
उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया है कि मास्टरमाइंड गुरप्रीत सिंह उर्फ बब्बू ने संदीप सिंह उर्फ दीपू को बादशाहपुर हमले में शामिल होने के लिए 3-4 लाख रुपये देने का वादा किया था, जबकि हरमनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत को अजीमगढ़ हमले में साथ देने के लिए 10,000 रुपये दिए गए थे।
कौर ने कहा कि आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है।
भाषा अमित