गाजा में खाद्य सहायता मांग रही भीड़ पर इजराइल ने गोलीबारी की: संरा खाद्य एजेंसी
एपी यासिर नेत्रपाल
- 21 Jul 2025, 09:53 PM
- Updated: 09:53 PM
दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 21 जुलाई (एपी) संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी ने इजराइल पर खाद्य सहायता मांगने आए फलस्तीनियों की भीड़ पर टैंक, स्नाइपर और अन्य हथियारों से गोलीबारी करने का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 21 महीने से अधिक समय से जारी युद्ध में सहायता मांगने वालों के लिए यह घातक दिन रहा।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि खाद्य सामग्री से लदे ट्रकों के काफिले तक पहुंचने की कोशिश कर रहे फलस्तीनियों पर किए गए हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए।
विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने रविवार को एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की।
इजराइली सेना ने फलस्तीनियों द्वारा बताई गई मृतकों की संख्या पर सवाल उठाए और कहा कि उसने तत्काल खतरे को दूर करने के मकसद से चेतावनी के रूप में गोलियां चलाईं।
इजराइल और हमास अब भी युद्धविराम वार्ता में लगे हुए हैं, लेकिन स्थायी रूप से युद्धविराम होने का कोई साफ संकेत नहीं है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ रही है, युद्धग्रस्त क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 59 हजार से ज़्यादा हो गई है। मारे गए लोगों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।
अब इज़राइल ने ऐसे इलाकों को भी खाली करने को कहा है जो अभी तक कम प्रभावित थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन इलाकों में भी अब लड़ाई शुरू होगी तथा फलस्तीनियों को गाज़ा में और भी छोटे इलाकों में सिमटकर रहना पड़ेगा।
उत्तरी गाजा में रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय, प्रत्यक्षदर्शियों और संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि इजराइली सेना ने उस भीड़ पर गोलीबारी की, जो 25 ट्रकों के काफिले से भोजन लेने की कोशिश कर रही थी। बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री देने के मकसद से ये ट्रक यहां पहुंचे थे।
डब्ल्यूएफपी ने बयान में कहा कि काफिले के पास पहुंची भीड़ पर इजराइल के टैंक, स्नाइपर और अन्य ने गोलाबारी की।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रात से इजराइली हमलों में दो महिलाओं और पांच बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए हैं।
शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सेल्मियाह के अनुसार, सोमवार सुबह मध्य गाजा के नेत्ज़ारिम गलियारे में सहायता ट्रकों का इंतज़ार कर रहे फलस्तीनियों की भीड़ पर गोलीबारी में कम से कम दो लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि इज़राइली सेना ने गोलीबारी की थी।
एपी यासिर