सौम्या हत्याकांड का दोषी जेल से भागा, कुछ ही घंटों बाद पकड़ा गया
प्रीति दिलीप
- 25 Jul 2025, 04:06 PM
- Updated: 04:06 PM
कन्नूर (केरल), 25 जुलाई (भाषा) केरल में 2011 के सौम्या हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कुख्यात अपराधी गोविंदाचामी उर्फ गोविंदस्वामी उच्च सुरक्षा वाली कन्नूर केंद्रीय जेल से शुक्रवार को फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद उसे पकड़ लिया।
एक वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘गोविंदाचामी (41) को कन्नूर शहर की सीमा के भीतर थलाप में स्थित एक जीर्ण-शीर्ण इमारत के पास से पकड़ा गया। गोविंदाचामी का बायां हाथ नहीं है।’’
टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, वह इमारत के पास एक कुएं के अंदर छिपा हुआ था।
पुलिस ने जेल से भागने के बाद गोविंदाचामी की तलाश के लिए खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया था।
पुलिस को अपराधी की तलाश करने में स्थानीय लोगों की मदद मिली, जिनमें से कई ने दावा किया कि उन्होंने सुबह के समय शहर में गोविंदाचामी को देखा था।
लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके की छानबीन की और उसे पकड़ लिया।
विनोज नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ‘‘गोविंदाचामी ने अपने सिर पर कपड़ों की गठरी रखी हुई थी और इसके बीच में अपना हाथ छिपाया हुआ था। जब मैंने उसे देखा तो मुझे संदेह हुआ। जैसे ही मैंने पुकारा, ‘अरे गोविंदचामी!’ वह भाग गया।’’
समाचार चैनलों पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में गोविंदाचामी जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति सड़क किनारे सिर पर एक गठरी रखे हुए चल रहा था और इसमें उसने अपना बायां हाथ छिपाया हुआ था।
इसके तुरंत बाद, खोजी कुत्ते के साथ एक पुलिस दल उक्त क्षेत्र में पहुंचा और थलाप में एक खंडहर इमारत का निरीक्षण किया। इसी इमारत में अपराधी के छिपे होने का संदेह था।
टीवी चैनल पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, ‘‘जब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, तभी अचानक शोर मच गया और लोग चिल्लाने लगे ‘‘घेरो, पकड़ो!’’ थोड़ी ही देर में उसे इमारत के पास वाले कुएं से बाहर निकाला गया। उसने शर्ट नहीं पहनी हुई थी।
जब अपराधी पकड़ा गया, तो सौम्या की मां ने टीवी चैनल से कहा कि उन्हें राहत मिली है।
उन्होंने कहा, ‘‘जरा सोचिए, अगर उसके जैसे लोग जेल से भाग जाएं तो क्या होगा। जब से मैंने उसके जेल से भागने की खबर सुनी, मुझे हर औरत की जान की चिंता हो रही है। मैं उन लोगों की आभारी हूं जिन्होंने उसे पकड़ा। मुझे यकीन था कि वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।’’
सौम्या की मां ने कहा, ‘‘अब यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो। भागने में उसे जेल के अंदर से जरूर कोई मदद मिली होगी। इसकी जांच होनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि पकड़े जाने के साथ ही उसे मार दिया जाना चाहिए था तथा उन्होंने अपराधी को फांसी देने की मांग की।
इससे पहले दिन में कन्नूर के पुलिस अधीक्षक निधिनराज पी ने कहा कि भागते समय अपराधी ने काले रंग की शर्ट और पैंट पहन रखी थी और उसकी छोटी दाढ़ी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार गोविंदाचामी तड़के 4.15 बजे से 6.30 बजे के बीच जेल से भागा और उसने जेल की दीवार फांदने के लिये कपड़ों से बनाई गई रस्सी का इस्तेमाल किया।
गोविंदाचामी को पकड़ लिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसने कई दिन पहले से फरार होने की योजना बना रखी थी। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी की क्या उसे जेल के अंदर से किसी ने मदद पहुंचाई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘जब उसे पकड़ा गया, तो उसके पास से कुछ औज़ार बरामद किए गए।’’
अधिकारी ने बताया कि दोषी के जेल से भागने को लेकर दर्ज किए गए मामले के तहत मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुबह जब कैदी के कोठरी से गायब होने का पता चला तो जेल अधिकारियों ने जेल परिसर में और उसके आसपास तत्काल तलाश अभियान चलाया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
पुलिस को सतर्क किया गया और उसकी तलाश शुरू की गई।
अपराधी के भागने के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गोविंदाचामी के जेल से भागने की सूचना पुलिस को सुबह 7.34 बजे दी गई।
शोरनूर के पास मंजक्कड़ की 23 वर्षीय सौम्या से एक फरवरी 2011 को एर्नाकुलम से शोरनूर जा रही एक यात्री ट्रेन में सफर करते समय गोविंदाचामी ने कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी थी।
गोविंदाचामी को सौम्या की नृशंस हत्या का दोषी ठहराया गया था।
इस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था और इससे सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा पर व्यापक बहस छिड़ गई थी।
भाषा
प्रीति