उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में धर्मांतरण मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
सं राजेंद्र जितेंद्र
- 26 Jul 2025, 04:09 PM
- Updated: 04:09 PM
शाहजहांपुर, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विभिन्न ट्रस्टों से आर्थिक मदद की पुष्टि के बाद पुलिस ने इन्हें विदेशों से वित्तीय मदद मिलने की आशंका जताई है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिधौली थाना पुलिस ने राघवेंद्र सिंह की शिकायत पर धर्म परिवर्तन से संबंधित मुकदमा दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के दौरान ठोस साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार को कोयंबटूर (तमिलनाडु) निवासी पद्मनाभन, शाहजहांपुर निवासी उसकी पत्नी किरण जोसुआ और शाहजहांपुर निवासी असनीत कुमार राठौर को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि आर्थिक तंगी और गृह क्लेश आदि से पीड़ित लोग अपना दुख दर्द दूर करने किरण के घर आते थे।
उन्होंने बताया कि अक्सर रविवार को किरण के घर बड़ी संख्या में लोग आते थे और उन्हें बीमारी से ठीक करने के नाम पर बरगला कर ईसाई बनने की सलाह दी जाती थी।
द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को आरोपी पद्मनाभन उर्फ पास्टर जोसुआ के एसबीआई व बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों में तमिलनाडु स्थित ‘जीसस रिडिमस मिशनरी’, मुंबई स्थित ‘मिशनरी यूपी होल्डर ट्रस्ट’ व ‘दि पाकेट सिस्टामेट’ और एक अन्य ट्रस्ट द्वारा अब तक 25,75,642 रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने के साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने बताया कि वित्तपोषण करने वाली संस्था ‘जीसस रिडिमस मिशनरी’ के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि यह खाता 16 मई, 2017 को 4.60 करोड़ रुपये से खोला गया था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम इस बात का पता लगा रही है कि इन ट्रस्टों के पास धनराशि कहीं विदेश से तो नहीं आ रही है।
द्विवेदी ने बताया कि इन आरोपियों ने प्रहलाद, मुकेश वाल्मीकि, गुरदास वाल्मीकि, सना, विमला, आरती, राजवती को ईसाई धर्म स्वीकार करवाया है।
भाषा सं राजेंद्र