अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्मों से आश्चर्यचकित हूं: पृथ्वीराज सुकुमारन
राखी नेत्रपाल
- 26 Jul 2025, 05:49 PM
- Updated: 05:49 PM
मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा है कि अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और हंसल मेहता जैसे निर्देशकों द्वारा शुरू किए गए ‘न्यू वेव’ हिंदी सिनेमा ने मलयालम फिल्म निर्माताओं को अपनी कहानियों को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
अभिनेता-निर्देशक ने मलयालम फिल्म उद्योग के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय ऐसा भी था जब केरल के फिल्मकार और कलाकार खुद से पूछते थे कि हिंदी सिनेमा इतनी उम्दा कहानियां कैसे बना रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय ‘कंटेंट क्रिएशन’ के लिहाज से मलयालम सिनेमा शानदार दौर से गुजर रहा है। अच्छी पटकथा लगातार कलाकारों तक पहुंच रही हैं लेकिन हमारे पास ऐसे भी दिन थे जब हम अच्छी पटकथा के लिए संघर्ष कर रहे थे।’’
सुकुमारन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘ऐसे भी मौके आए जब हम केरल में बैठकर चर्चा करते थे कि हिंदी सिनेमा ये सब कैसे कर लेता है। ज्यादा समय नहीं हुआ है जब अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और हंसल मेहता जैसे निर्देशकों के साथ हिंदी सिनेमा की ‘न्यू वेव’ शुरू हुई थी। मुझे यकीन है कि मैं कई और नाम भूल रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, “हम सब उस वक्त बॉलीवुड की उपलब्धियों से अभिभूत थे।”
सुकुमारन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मलयालम सिनेमा में इस समय जो रचनात्मकता और कहानियों की नवीनता है, वह लंबे समय तक बनी रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैंने काफी कुछ अनुभव किया है, इसलिए जानता हूं कि यह हमेशा नहीं रहेगा। कोई बात नहीं, यही इसकी प्रकृति है।”
अभिनेता इन दिनों अपनी दो हिंदी फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं। इनमें से ‘सरजमीं’ में वह काजोल के साथ हैं और ‘दायरा’ में करीना कपूर खान के साथ हैं।
‘सरजमीं’ एक भावनात्मक थ्रिलर फिल्म है जो शुक्रवार को जियो-सिनेमा पर रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोजे ने किया है और इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।
कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में सुकुमारन ने सेना के जांबाज अधिकारी विजय मेनन का किरदार निभाया है जो कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान के लिए जाना जाता है। काजोल ने उनकी पत्नी का किरदार अदा किया है और इब्राहिम अली खान उनके बेटे की भूमिका में हैं।
सुकुमारन ने कहा कि हिंदी फिल्मों में काम करने का उनका एकमात्र पैमाना पटकथा होती है।
उन्होंने पहले ‘अइय्या’, ‘औरंगज़ेब’, ‘नाम शबाना’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
‘दायरा’ को लेकर सुकुमारन ने कहा कि यह हाल के समय की सबसे बेहतरीन पटकथाओं में से एक है जो उन्होंने पढ़ी है। यह फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार की ‘क्राइम-ड्रामा’ थ्रिलर है।
उन्होंने कहा, “मेघना ने एक बेहद दिलचस्प पटकथा तैयार की है और यह हाल के समय में पढ़ी गई सबसे शानदार पटकथाओं में से एक है। मैं खुद इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
भाषा राखी