मकाऊ ओपन: सात्विक-चिराग की निगाहें खिताब तथा लक्ष्य और प्रणय की फॉर्म में वापसी पर
पंत सुधीर
- 28 Jul 2025, 04:43 PM
- Updated: 04:43 PM
मकाऊ, 28 जुलाई (भाषा) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए सत्र का पहला खिताब जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेगी।
एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने पिछले सप्ताह चाइना ओपन सुपर 1000 में एक बार फिर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उन्हें मलेशिया के दूसरे वरीय आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह अभी तक खिताब नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के अलावा इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई।
मकाऊ ओपन के शुरुआती दौर में उनका सामना लो हैंग यी और एनजी इंग चियोंग की मलेशियाई जोड़ी से होगा।
पुरुष एकल में लक्ष्य सेन विश्व चैंपियनशिप से पहले अपनी लय फिर से हासिल करने की उम्मीद करेंगे। सेन का पहला मुकाबला कोरिया के जियोन ह्योक जिन से होगा।
इस बीच 2023 के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय चाइना ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने के बाद वापसी की कोशिश करेंगे। वह अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेंगे।
सातवीं वरीयता प्राप्त किशोर खिलाड़ी आयुष शेट्टी भी सभी की नज़रों में होंगे, जिन्होंने पिछले महीने अमेरिकी ओपन सुपर 300 में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब जीता था। पहले दौर में उनका सामना चीनी ताइपे के हुआंग यू काई से होगा।
विश्व विश्वविद्यालय खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले सतीश कुमार करुणाकरण बीडब्ल्यूएफ टूर में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। उनका पहला मुकाबला मलेशिया के जस्टिन होह से होगा।
पुरुष एकल के अन्य मैचों में, मनराज सिंह का सामना हमवतन थारुण मन्नेपल्ली से होगा। उनके अलावा एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम, ऋत्विक संजीवी सतीश कुमार और किरण जॉर्ज भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
महिला एकल में, 16 वर्षीय उन्नति हुड्डा चाइना ओपन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू पर अपनी शानदार जीत की लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी। उनका पहला मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन से होगा।
रक्षिता रामराज का सामना थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकीवोंग से, अनुपमा उपाध्याय का सामना छठी वरीयता प्राप्त जापान की रिको गुंजी से और आकर्षी कश्यप का सामना पूर्व विश्व चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा।
महिला युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे की लिन जियाओ मिन और पेंग यू वेई के खिलाफ करेंगी।
प्रिया कोंजेंगबाम-श्रुति मिश्रा और अपूर्वा गहलावत-साक्षी गहलावत की जोड़ियां भी आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी।
मिश्रित युगल में सतीश और आद्या वरियाथ का सामना छठी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की अमरी स्याहनावी और नीता वायोलिना मारवाह से, जबकि पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो का सामना थाईलैंड के रत्चपोल मक्कासिथॉर्न और नट्टामोन लाइसुआन से होगा।
रोहन कपूर और रुथविका शिवानी गड्डे का मुकाबला चीनी ताइपे के वू गुआन झुन और ली चिया ह्सिन से होगा।
भाषा पंत