जैसलमेर: सरकारी स्कूल का प्रवेशद्वार गिरने से बच्चे की मौत, एक छात्रा व अध्यापक घायल
सं. पृथ्वी नोमान
- 28 Jul 2025, 09:20 PM
- Updated: 09:20 PM
जयपुर, 28 जुलाई (भाषा) जैसलमेर जिले में सोमवार को एक सरकारी स्कूल का प्रवेशद्वार गिरने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई जो अपनी बहन को स्कूल से लेने आया था।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में एक शिक्षक घायल हो गया जबकि एक छात्रा को मामूली चोटें आईं।
राजस्थान में यह घटना झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से सात बच्चों की मौत के तीन दिन बाद हुई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार को गांव पूनम नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छुट्टी होने के समय हुआ। परिसर के प्रवेश द्वार (मुख्य द्वार) का एक खंभा (पिलर) व कुछ हिस्सा अचानक गिर गया। अपनी बहन को लेने आया बच्चा इसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि शिक्षक अशोक कुमार सोनी (40) तथा एक अन्य छात्रा प्रिया (पांच) घायल हो गए।
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, "इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई।" मृतक की पहचान अरबाज खान के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम, उपखंड अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया। घायल शिक्षक व छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।
अधिकारियों के अनुसार, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए एवं कहा कि इस जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अरबाज गांव के राजकीय बालक विद्यालय में पढ़ता था, जो बालिका विद्यालय के पास स्थित है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह बालिका विद्यालय आया था ताकि बहन के साथ घर जा सके। रामगढ़ के थानाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि उसकी बहन को कोई चोट नहीं आई।
इस घटना से स्तब्ध और क्रोधित अरबाज के परिवार के सदस्य उसके शव के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि, बाद में बातचीत के बाद वे शव लेने को तैयार हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।
पूनम नगर, जैसलमेर से भाजपा विधायक छोटू सिंह भाटी का पैतृक गांव है। भाटी ने कहा, "सूचना मिलते ही मैं स्कूल गया और आक्रोशित लोगों से बात की। पूरा गांव सदमे में है और लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।"
ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि कुछ समय पहले एक वाहन स्कूल के मुख्य द्वार से टकरा गया था, जिसके बाद कंक्रीट का ढांचा कमजोर हो गया था।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दोहराया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
पिछले हफ्ते पिपलोदी हादसे में सात छात्रों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य के कैबिनेट मंत्रियों ने कई बैठकें की हैं। दिलावर ने रविवार को एक बैठक में कहा कि 170 तहसीलों के 7,500 स्कूलों में मरम्मत कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन कोष के तहत 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
मंत्री ने बताया कि जर्जर स्कूल भवनों की पहचान के लिए जिला कलेक्टरों के माध्यम से पूरे राज्य में सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
इसके साथ ही सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लोक निर्माण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को राज्य भर में स्थित लोक निर्माण विभाग भवनों और आंगनवाड़ी केंद्रों की सुरक्षा स्थिति पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तत्काल कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं में किसी और बच्चे की जान न जाए।
भाषा सं. पृथ्वी