ट्रंप ने स्टार्मर से मुलाकात की, नेतन्याहू के गाजा में भुखमरी न होने के दावे से असहमति जताई
एपी अमित प्रशांत
- 28 Jul 2025, 10:15 PM
- Updated: 10:15 PM
एडिनबरा, 28 जुलाई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के बीच सोमवार को स्कॉटलैंड में हुई मुलाकात से पहले इजराइली हमलों में कम से कम 34 फलस्तीनी मारे गए। दोनों नेताओं ने बैठक में गाजा पर चर्चा करने की योजना की पुष्टि की।
बिगड़ते मानवीय संकट के कारण इजराइल द्वारा सहायता पाबंदियों में ढील दिए जाने के एक दिन बाद ट्रंप ने कहा कि वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस बयान से असहमत हैं कि गाजा में कोई भुखमरी नहीं है।
इजराइल ने रविवार को सहायता प्रवाह में सुधार के लिए कुछ क्षेत्रों में सैन्य अभियानों को प्रतिदिन 10 घंटे के लिए रोकने की घोषणा की। इन उपायों के साथ-साथ, सैन्य अभियान भी जारी रहे। इजराइल ने नवीनतम हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, जो सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच घोषित संघर्ष विराम समय सीमा के बाहर हुए।
सहायता एजेंसियों ने नये उपायों का स्वागत किया है, लेकिन उनका कहना है कि ये नाकाफी हैं। दुर्बल बच्चों की तस्वीरों ने दुनिया भर में आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। गाजा की अधिकांश आबादी अब सहायता पर निर्भर है और खाद्य सामग्री तक पहुंच लगातार खतरनाक होती जा रही है।
जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विमानों ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाई।
जॉर्डन की सेना ने बताया कि जॉर्डन और यूएई वायुसेना के दो विमानों ने सोमवार को गाजा में 17 टन मानवीय सहायता पहुंचाई। ये सहायता पैकेज ऐसे समय में आए हैं जब गाजा पट्टी में भुखमरी लगातार बढ़ रही है।
गाजा में मानवीय संकट को लेकर इजराइल पर बढ़ते दबाव के बीच, विमानों से यह आपूर्ति लगातार दूसरे दिन हुई। हालांकि, फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख फिलिप लाज़ारिनी ने चेतावनी दी है कि हवाई आपूर्ति "महंगी, अप्रभावी हैं और भूखे नागरिकों की जान भी ले सकती हैं।’’
विश्व खाद्य कार्यक्रम की गणना के अनुसार, 17 टन हवाई सहायता गिराई गई जो अनाज ले जाने वाले एक ट्रक भी भार क्षमता (19 टन) से भी कम है।
मानवीय सहायता की देखरेख करने वाले इजराइली सैन्य निकाय के अनुसार, रविवार को सहायता ले जाने वाले 180 ट्रक गाजा में दाखिल हुए।
इस बीच इजराइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट के ईसाई गांव तैबेह के फलस्तीनी निवासियों का कहना है कि इजराइली निवासियों ने दो कारों को आग लगा दी।
स्टार्मर सोमवार को स्कॉटलैंड में ट्रंप के साथ गाजा के लिए ब्रिटेन के नेतृत्व वाली शांति योजना पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं।
स्टार्मर के प्रवक्ता डेव पेरेस ने कहा कि इजराइल-हमास युद्ध में युद्धविराम के ट्रंप के प्रयासों का ब्रिटेन समर्थन करता है और इस योजना का उद्देश्य "युद्धविराम को स्थायी शांति में बदलना" है।
इस योजना पर शुक्रवार को स्टार्मर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने चर्चा की। पेरेस ने बताया कि स्टार्मर इस पर अपने सहयोगियों "अमेरिका और अरब देशों सहित" चर्चा करेंगे और इस सप्ताह के अंत में उनके मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।
योजना का विवरण अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
स्टार्मर पर फ़्रांस की तरह फ़लस्तीन को मान्यता देने का दबाव बढ़ रहा है, इस कदम की इजराइल और अमेरिका दोनों ने निंदा की है। ब्रिटिश नेता का कहना है कि ब्रिटेन फलस्तीनियों के लिए देश का दर्जा देने का समर्थन करता है, लेकिन यह इजराइल-फलस्तीनी संघर्ष के द्वि-राष्ट्र समाधान की व्यापक योजना का हिस्सा होना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह गाजा में भुखमरी के बारे में नेतन्याहू की टिप्पणी से सहमत हैं, ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं पता। मेरा मतलब है, टेलीविजन पर देखी गई बातों के आधार पर, मैं कहूंगा कि मैं इससे सहमत नहीं हूं, क्योंकि वे बच्चे बहुत भूखे दिख रहे हैं।’’
ट्रंप के बगल में खड़े स्टार्मर ने कहा, ‘‘हमें गाजा में युद्धविराम लागू करना होगा।’’
ट्रंप ने पुष्टि की कि वह और स्टार्मर गाजा में मानवीय स्थिति पर बात करेंगे।
एपी अमित