ऑनलाइन धमकियों को लेकर अभिनेत्री राम्या की शिकायत पर मामला दर्ज : पुलिस आयुक्त
पारुल दिलीप
- 29 Jul 2025, 06:55 PM
- Updated: 06:55 PM
बेंगलुरु, 29 जुलाई (भाषा) अभिनेता दर्शन के प्रशंसकों द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर धमकियां दिए जाने और आपत्तिजनक शब्द कहे जाने के सिलसिले में कन्नड़ अभिनेत्री राम्या उर्फ दिव्या स्पंदना की शिकायत पर मंगलवार को एक मामला दर्ज कर लिया गया। बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
सिंह ने बताया कि आयुक्त कार्यालय (सीसीपी) परिसर स्थित साइबर अपराध पुलिस थाने ने राम्या की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा, “उपायुक्त स्तर के एक अधिकारी ने मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है और वह जांच की निगरानी करेंगे।”
राम्या ने सोमवार को सिंह से मुलाकात कर 43 सोशल मीडिया खातों के खिलाफ उनके बारे में अश्लील संदेश पोस्ट करने और उन्हें हत्या एवं बलात्कार की धमकी देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
अभिनेत्री ने 27 जुलाई को एक सोशल मीडिया पोस्ट में अभिनेता दर्शन के प्रशंसकों को उनकी हिंसक टिप्पणियों के लिए आड़े हाथों लिया था।
राम्या ने कहा था कि 24 जुलाई को उच्चतम न्यायालय में रेणुकास्वामी हत्याकांड की सुनवाई के संबंध में एक रिपोर्ट साझा करने और रेणुकास्वामी के परिवार के लिए न्याय की मांग करने के बाद उनके सोशल मीडिया पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट की बाढ़ आ गई। कन्नड़ अभिनेता दर्शन इस हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध हैं।
इस बीच, कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार शिव राजकुमार ने राम्या के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा है कि “उनका रुख सही है।”
राजकुमार ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राम्या के खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्द निंदनीय हैं। किसी भी महिला के खिलाफ इस तरह बोलना सही नहीं है; ऐसी टिप्पणियां कतई स्वीकार्य नहीं हैं।”
उन्होंने कहा कि महिलाओं का न केवल मां, बहन, बेटी और पत्नी के रूप में, बल्कि एक व्यक्ति के रूप में भी सम्मान करना बहुत अहम है।
अभिनेता ने कहा, “सोशल मीडिया एक बहुत शक्तिशाली औजार है; इसका इस्तेमाल अपनी प्रगति के लिए किया जाना चाहिए, न कि महिलाओं को अपशब्द कहने और नफरत एवं ईर्ष्या फैलाने के लिए।”
भाषा पारुल