दुनिया के किसी नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने को नहीं कहा, कांग्रेस का सुर पाक जैसा: मोदी
वैभव सुरेश
- 29 Jul 2025, 08:42 PM
- Updated: 08:42 PM
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के लिए नहीं कहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान पूरी दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला।
उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों और इसे लेकर विपक्षी दलों के सवालों की पृष्ठभूमि में कहा, ‘‘दुनिया के किसी भी नेता ने हमें ऑपरेशन (सिंदूर) रोकने के लिए नहीं कहा।’’
प्रधानमंत्री ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा, ‘‘पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सुविचारित प्रयास था, भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।’’
मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की सेना ने 22 मिनट में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ और तय कार्रवाई के अनुसार लिया।
उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसी रणनीति बनाई जिसमें उन जगहों पर पहुंचे, जहां पहले कभी नहीं पहुंचे थे।
मोदी ने अपने लगभग सौ मिनट के भाषण में कहा, ‘‘सेना ने पिछले 10 साल से तैयारियां कर रखी थीं, (यदि) न की होतीं तो इस तकनीक के युग में हमारा कितना नुकसान हो सकता था, इसका अनुमान (सहज) लगा सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान दुनिया ने पहली बार आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना और ‘मेड इन इडिया’ ड्रोन और मिसाइल ने पाकिस्तानी हथियारों की पोल खोल दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद की घटनाएं पहले भी देश में होती थीं, लेकिन तब उनके मास्टरमाइंड निश्चिंत रहते थे और आगे की तैयारी में लग जाते थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है और अब हमले के बाद उन्हें नींद नहीं आती। मोदी ने कहा कि उन्हें पता है कि भारत आएगा और मारकर जाएगा, यह ‘न्यू नॉर्मल’ भारत ने स्थापित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से तीन चीजें तय हो गईं कि अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देकर रहेंगे, कोई भी परमाणु ‘ब्लैकमेलिंग’ अब नहीं चलेगी और हम आतंकियों की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने से रोका नहीं है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से सिर्फ तीन देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था।
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘इस अभियान में दुनिया का समर्थन तो मिला, दुनिया के देशों का समर्थन मिला, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नही मिला।’’
मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘विपक्ष के लोग पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाश रहे थे, अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए मुझ पर निशाना साध रहे थे, लेकिन उनकी ये बयानबाजी देश के सुरक्षाबलों का मनोबल गिरा रही थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करके वे खबरों में तो जगह बना सकते हैं, लेकिन देशवासियों के दिलों में जगह नहीं बना सकते।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद भी कांग्रेस के नेताओं ने सेना से सबूत मांगे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग सेना के तथ्यों की जगह पाकिस्तान के गलत प्रचार को आगे बढ़ाने में जुटे हैं, जबकि भारत का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है।’’
मोदी ने कहा कि 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई को अंजाम देने के बाद सात मई की सुबह ही सेना ने संवाददाता सम्मेलन में साफ कर दिया था कि हमारा लक्ष्य आतंकवादियों, उनके आकाओं और उनके अड्डों को ध्वस्त करना था और हमने अपना काम पूरा कर लिया।
मोदी ने कहा, ‘‘मैं डंके की चोट पर दोहराता हूं कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को कार्रवाई के चंद मिनटों में बता दिया कि हमारा यह लक्ष्य था, हमने इसे पूरा कर दिया है।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के साथ खुलेआम खड़े रहने की गलती नहीं करता, लेकिन उन्होंने निर्लज्ज होकर आतंकवादियों के साथ खड़े रहने का फैसला किया।
मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान ने आतंकियो की मदद में आने का फैसला किया तो भारत की सेना ने ऐसा करारा जवाब दिया जो उन्हें सालों तक याद रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘नौ मई की मध्य रात्रि और 10 मई की सुबह हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में ऐसा प्रचंड प्रहार किया, जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की होगी।’’
उन्होंने कहा कि इतना कड़ा प्रहार हुआ, तब जाकर पाकिस्तान ने फोन करके डीजीएमओ के सामने हमले रोकने की गुहार लगाई।
मोदी ने कहा, ‘‘नौ मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझसे बात करने का प्रयास किया था। वह घंटे भर कोशिश करते रहे। मैं सेना के साथ बैठक में व्यस्त था और फोन उठा नहीं पाया। बाद में मैंने उन्हें कॉलबैक किया।’’
प्रधानमंत्री के अनुसार, ‘‘अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। आगे मैंने कहा कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे।’’
उन्होंने कहा कि उस दिन रात में ही हमने पकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया, यही हमारा जवाब था, यही हमारा जज्बा था।
मोदी ने कहा, ‘‘आज पाकिस्तान भलीभांति जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसलिए मैं संसद में दोहराता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाकिस्तान ने दुस्साहस की कल्पना भी की तो उसे करारा जवाब दिया जाएग।’’
मोदी ने कहा, ‘‘आज देश देख रहा है कि वह तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है, वहीं कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। दुर्भाग्य से कांग्रेस को पाकिस्तान के मुद्दे आयातित करने पड़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि आज नैरेटिव गढ़कर एआई का भरपूर उपयोग करके सेना के मनोबल को कमजोर करने का खेल भी होता है, जनता के अंदर अविश्वास पैदा करने के भी भरपूर प्रयास होते हैं और दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के ऐसे ही प्रपंच के प्रवक्ता बन गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को विरोध का कोई न कोई बहाना चाहिए, इसलिए मैं नहीं, पूरा देश उनपर हंस रहा है। मोदी ने कहा कि सेना का विरोध, सेना के प्रति नकारात्मकता कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है।’’
उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के एक बयान की पृष्ठभूमि में कहा कि देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे दी है, वे इस बात के सबूत मांग रहे हैं कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान से थे।
मोदी ने कहा कि नौ मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और ड्रोन से बड़ा हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें तिनकों की तरह बिखेर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ये मिसाइलें भारत के किसी भी हिस्से पर गिरतीं तो भयंकर तबाही मचातीं। भारत ने आसमान में ही उन्हें चूर-चूर कर दिया। हर देशवासी को इस पर गर्व हो रहा है।’’
मोदी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमले का झूठ फैलाया, लेकिन मैं अगले ही दिन आदमपुर पहुंच गया और उनके झूठ को बेनकाब कर दिया।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतने साल का सत्ता का अनुभव होने के बाद भी विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, किसी के भी बयान पर भरोसा नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जिसने इतने साल तक देश पर राज किया हो, उसे देश की व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं। अब कांगेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता और बिगड़ता है।’’
इस दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उपस्थित थे।
उन्होंने अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम के हमलावरों को कल सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव में मार गिराया, लेकिन यहां ठहाके लगाकर पूछा गया कि यह कल ही क्यों हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘क्या ऑपरेशन के लिए सावन का सोमवार खोजा गया था? क्या हो गया है इन लोगों को। हताशा और निराशा इस हद तक। पिछले कई सप्ताह से पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ। अब हुआ तो पूछ रहे हैं कि कल क्यों हुआ।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन के दौरान सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में सोचा भी नहीं जाता था और हर रक्षा सौदे में विपक्षी पार्टी अपने मौके खोजती थी।
भाषा वैभव