दिल्ली के चाणक्यपुरी में झपटमारों ने सांसद आर. सुधा की सोने की चेन छीनी
रवि कांत रवि कांत नरेश
- 04 Aug 2025, 05:49 PM
- Updated: 05:49 PM
(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दिल्ली के चाणक्यपुरी में कुछ अज्ञात झपटमारों ने सोमवार को सुबह की सैर पर निकली कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चेन कथित तौर पर छीन ली। इस घटना में सुधा मामूली रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चाणक्यपुरी में कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास स्थित हैं।
तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै से सांसद सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस घटना के बारे में पत्र लिखकर कहा कि इस घटना से वह सदमे में हैं।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि यदि कोई महिला भारत की राष्ट्रीय राजधानी के इस उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से नहीं घूम सकती, तो वह और कहां सुरक्षित महसूस कर सकती है?
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे चाणक्यपुरी स्थित पोलैंड के दूतावास के पास हुई। संदिग्ध व्यक्ति स्कूटर पर आया और सांसद के पास आकर उसने स्कूटर धीमा कर लिया।
दिल्ली पुलिस ने अधिकारी के हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘उसी समय, एक बदमाश ने उनकी चेन छीन ली और मौके से फरार हो गया। कांग्रेस सांसद ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन वहां मौजूद लोगों में से कोई भी आगे नहीं आया। उस समय तमिलनाडु से एक और सांसद उनके साथ थे।’’
दिल्ली पुलिस के आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) ने स्थिति को देखा और चेन झपटमारी की सूचना दी। इसके बाद सांसद को पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।
अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु भवन से पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन आने के बाद थाना प्रभारी (एसएचओ) ने सांसद से मुलाकात की और औपचारिक शिकायत दर्ज की।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सांसद सुधा ने अंततः इस मामले को सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाया। उनकी गर्दन पर मामूली चोटें आई हैं। ’’
संसद के मौजूदा मानसून सत्र में भाग लेने के लिए आईं सुधा चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन में ठहरी हैं।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। हम चोट की प्रकृति की पुष्टि के लिए एमएलसी रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं। आरोपियों का पता लगाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं।’’
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रही है और घटना के दौरान इलाके में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रही है। तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह को लिखे पत्र में सुधा ने अपनी आपबीती सुनाई।
कांग्रेस सांसद आर. सुधा ने अपने पत्र में कहा, ‘‘मैं नियमित रूप से नयी दिल्ली में संसदीय कार्यवाही और संसदीय समिति की बैठकों जैसे अन्य संवैधानिक कर्तव्यों में भाग लेती हूं। चूंकि मेरे जैसे कुछ माननीय सांसदों के लिए नयी दिल्ली में आधिकारिक आवास अभी तक तैयार नहीं हुआ है, इसलिए मैं पिछले एक साल से तमिलनाडु भवन में रह रही हूं। जब भी मुझे समय मिलता है, मैं सुबह टहलने जाती हूं, यह मेरी आदत है। ’’
उन्होंने बताया कि घटना के समय उनके साथ राज्यसभा सदस्य रजती भी थे।
सुधा ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब 6.15-6.20 बजे के बीच एक व्यक्ति विपरीत दिशा से स्कूटर पर आया और उनकी सोने की चेन छीनकर भाग गया। आरोपी का पूरा चेहरा हेलमेट से ढका हुआ था।
उन्होंने कहा, ‘‘ जैसे ही उसने मेरे गले से चेन खींची, मेरी गर्दन पर चोट लग गई और मेरा चूड़ीदार भी फट गया। मैं किसी तरह गिरने से बच गई और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे। ’’
सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्री को संबोधित पत्र में कहा, ‘‘महोदय, चाणक्यपुरी जैसे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक महिला, जो संसद सदस्य हैं, उस पर यह हमला बेहद चौंकाने वाला है। यदि भारत की राष्ट्रीय राजधानी के इस उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र में एक महिला सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती है, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं? ’’
उन्होंने शाह से कहा, ‘‘... इस आपराधिक हमले से मैं बेहद आहत हूं। इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि इस 'उच्च सुरक्षा' वाले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाए। कृपया मेरी सोने की चेन वापस दिलाएं और मुझे शीघ्र न्याय दिलाएं।’’
इस बीच, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सेल्वापेरुंथगई ने सोमवार को दिल्ली में अपनी पार्टी की लोकसभा सदस्य आर सुधा की सोने की चेन छीने जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सेल्वापेरुंथगई ने कहा कि यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक सवालिया निशान है और उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
भाषा रवि कांत रवि कांत