अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार
प्रीति नरेश
- 04 Aug 2025, 02:05 PM
- Updated: 02:05 PM
नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से सोमवार को इस प्रकार हैं;
प्रादे52 झारखंड शिबू सोरेन तीसरी लीड निधन
झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन का निधन, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया शोक
रांची/नयी दिल्ली, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निधन की जानकारी दी।
प्रादे39 कश्मीर पहलगाम हमलावर पहचान
सुरक्षा एजेंसियों को पहलगाम हमलावरों के पाकिस्तानी नागरिक होने के सबूत मिले
श्रीनगर, सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों की राष्ट्रीयता का पता लगाने के लिए सबूत जुटाएं हैं, जिसमें पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी दस्तावेजों और बायोमेट्रिक डेटा सहित अन्य चीजें शामिल है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि वे तीनों आतंकवादी पाकिस्तान के नागरिक थे।
दि16 दिल्ली सांसद लीड झपटमारी
दिल्ली के चाणक्यपुरी में झपटमारों ने सांसद आर. सुधा की सोने की चेन छीनी
नयी दिल्ली, दिल्ली के चाणक्यपुरी में अज्ञात झपटमारों ने मयिलाडुतुरै की सांसद आर. सुधा की सोने की चेन उस समय कथित तौर पर छीन ली जब वह सोमवार को सुबह की सैर पर निकली थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
संसद3 स्थगित लोस
एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
नयी दिल्ली, विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर सोमवार को भी लोकसभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के 10 मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
संसद4 स्थगित रास
शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित
नयी दिल्ली, राज्यसभा के मौजूदा सदस्य एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक दिवंगत शिबू सोरेन के सम्मान में उच्च सदन की बैठक सोमवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
दि18 न्यायालय राहुल
सेना के खिलाफ टिप्पणी : न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाई
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कहेंगे।’’
वि2 सिंगापुर नौसेना अभ्यास
भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं ने संयुक्त अभ्यास किया
सिंगापुर, भारतीय नौसेना और सिंगापुर गणराज्य नौसेना (आरएसएन) ने 28 जुलाई से एक अगस्त तक वार्षिक सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिमबेक्स) किया।
वि3 सिंगापुर राष्ट्रपति तमिल
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन ने देश के विकास में तमिलों के योगदान को सराहा
सिंगापुर, सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम ने सिंगापुर में शिक्षा, महिला अधिकार, राजनीति, चिकित्सा, कानून, खेल और कला जैसे क्षेत्रों में योगदान देने वाली तमिल पीढ़ियों के योगदान को सराहा।
अर्थ6 अमेरिका ट्रंप सहायता भारत
भारत का रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को वित्तपोषित करना अस्वीकार्य : ट्रंप के सहयोगी
न्यूयॉर्क, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक शीर्ष सहयोगी ने भारत पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह खुद को दुनिया में अमेरिका के सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताता है लेकिन हम पर भारी शुल्क लगाता है, आव्रजन नीतियों पर ‘‘धोखा’’ देता है और रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध का वित्तपोषण कर रहा है।
अर्थ12 अदाणी चीन
अदाणी समूह ने चीन की बीवाईडी के साथ गठजोड़ की खबरों को किया खारिज
नयी दिल्ली, अदाणी समूह ने सोमवार को कहा कि वह बैटरी विनिर्माण और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी के लिए बीवाईडी जैसी चीन की कंपनियों के साथ गठजोड़ की संभावना नहीं तलाश रहा है।
खेल5 खेल तीरंदाजी लीग
भारतीय तीरंदाजी संघ ने तीरंदाजी लीग के पहले सत्र की घोषणा की
नयी दिल्ली, भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने सोमवार को पहली तीरंदाजी लीग की घोषणा की जिसमें दुनिया भर के महिला और पुरूष रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाज फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में भाग लेंगे ।
खेल3 खेल विंडीज पाक
पाकिस्तान ने तीसरा टी20 जीतकर श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की
लॉडेरहिल, सईम अयूब के अर्धशतक और साहिबजादा फरहान के साथ 138 रन की पहले विकेट की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 13 रन से हराकर श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम कर ली ।
भाषा
प्रीति