प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को राजग संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे
प्रशांत सुरेश
- 04 Aug 2025, 10:04 PM
- Updated: 10:04 PM
नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की इस तरह की बैठक लंबे अंतराल के बाद हो रही है।
राजग की यह बैठक सात अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने से कुछ दिन पहले हो रही है। राजग को अपने उम्मीदवार की घोषणा 21 अगस्त तक करनी होगी, जिसका निर्वाचन निर्वाचक मंडल में गठबंधन के बहुमत के कारण निश्चित माना जा रहा है।
बैठक ऐसे सत्र के बीच में हो रही है, जिसमें अब तक लगभग कार्यवाही अवरुद्ध रही है और केवल पहलगाम हमले तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दो दिवसीय विशेष चर्चा हो पाई है।
विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ लगातार दोनों सदनों में प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बैठक में कई समसामयिक मुद्दों पर बोल सकते हैं, क्योंकि विपक्ष निर्वाचन आयोग के कथित पक्षपातपूर्ण आचरण, सरकार के पक्ष में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कड़ा रुख अपना रहा है।
इस बैठक में संसदीय दल प्रधानमंत्री को पहलगाम आतंकवादी हमले पर सरकार की सैन्य प्रतिक्रिया के लिए सम्मानित भी कर सकता है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं, और इसकी वर्तमान संख्या 782 है। यदि विपक्ष भी किसी उम्मीदवार का नाम घोषित करता है, जिसकी स्पष्ट संभावना है, तो चुनाव नौ सितंबर को होना तय है।
सूत्रों ने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू और भाजपा के कुछ राष्ट्रीय महासचिव उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सहयोगी दलों के साथ समन्वय कर सकते हैं।
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं कर पाई थी, लेकिन सहयोगी दलों के सहयोग से वह आसानी से सरकार बनाने में सफल रही। तब से पार्टी सांसदों की होने वाली इस तरह की बैठक में सहयोगी दलों के सदस्यों को भी शामिल किया जाने लगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले दो जुलाई को ऐसी बैठक को संबोधित किया था। हालांकि, पिछले कुछ सत्रों में ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है।
पिछले लोकसभा चुनावों से पहले, वह भाजपा संसदीय दल की साप्ताहिक बैठकों को संबोधित करते थे, जिसमें अब पार्टी के सहयोगी दलों जैसे तेदेपा, जद (यू) और लोजपा (रामविलास) के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाता है।
इस बैठक में सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद भाग लेते हैं और प्रधानमंत्री मोदी अक्सर राजनीतिक और शासन संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हैं तथा कभी-कभी संसद में सरकार के एजेंडे पर भी बात करते हैं।
वह अकसर सांसदों को सार्वजनिक रूप से, खासकर उनके निर्वाचन क्षेत्रों में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर देते हैं।
भाषा प्रशांत