इंदौर में ‘लव जिहाद के वित्तपोषण' के आरोपी पार्षद को हटाने के लिए प्रस्ताव लाएंगे : महापौर
हर्ष जोहेब
- 05 Aug 2025, 04:02 PM
- Updated: 04:02 PM
इंदौर (मध्यप्रदेश),पांच अगस्त (भाषा) इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को कहा कि ‘लव जिहाद’ के कथित वित्तपोषण के मामले में करीब दो महीने से फरार कांग्रेस के एक पार्षद की सदस्यता बर्खास्त करने के लिए नगर निगम के आगामी सम्मेलन में प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
'लव जिहाद' शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन यह दावा करने के लिए करते हैं कि मुस्लिम पुरुष अन्य धर्मों की महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरित करने के लिए प्रेम के जाल में फंसाते हैं।
भार्गव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कादरी, लव जिहाद के वित्तपोषण और अन्य गंभीर आरोपों के कारण फरार हैं। उन्होंने अपने कृत्यों से पार्षद पद का मान घटाया है। उनका पार्षद बने रहना शहर के हित में कतई नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक में तय किया गया है कि कादरी को पार्षद पद से हटाने के लिए नगर निगम के अगले सम्मेलन में उनके खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
महापौर ने कहा, ‘‘सम्मेलन में इस प्रस्ताव पर चर्चा व मतविभाजन किया जाएगा और कादरी को भी सुनवाई का अवसर दिया जाएगा।’’
भार्गव ने 20 जून को इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) को पत्र लिखकर कहा था कि वह मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम 1956 के संबद्ध प्रावधानों के तहत कादरी को पार्षद पद से बर्खास्त करें।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के दो युवकों साहिल शेख और अल्ताफ शाह ने जून के दौरान पुलिस पूछताछ में कथित तौर पर स्वीकार किया था कि युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरित कराने के लिए उन्हें कादरी ने कुल तीन लाख रुपये दिए थे और यह रकम उन्होंने युवतियों पर खर्च की थी।
अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों को अलग-अलग मामलों में दो युवतियों से दुष्कर्म और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के बयान के आधार पर कादरी के खिलाफ धन के दम पर धर्मांतरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद वह फरार हो गए थे।
कांग्रेस पार्षद की गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का ईनाम घोषित है।
अधिकारी ने बताया कि कादरी के फरार होने के बाद जिला प्रशासन ने सार्वजनिक शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था।
उन्होंने बताया कि कादरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा हर्ष