कम आवक और मांग बढ़ने से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार
राजेश राजेश अजय
- 05 Aug 2025, 08:40 PM
- Updated: 08:40 PM
नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) मंडियों में आवक कम रहने के साथ मांग बढ़ने के कारण घरेलू तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम में सुधार है। दूसरी ओर, गुजरात में किसानों द्वारा खरीफ की नमीयुक्त मूंगफली फसल की कमजोर दाम पर बिकवाली होने से मूंगफली तेल-तिलहन के दाम में गिरावट है।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे लगभग 2.5 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ। शिकॉगो एक्सचेंज में रात सुधार था और फिलहाल यहां घट-बढ़ जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि गुजरात में गर्मी की नयी नमीयुक्त मूंगफली फसल के दाम कम बोले जा रहे हैं जिसकी वजह से किसानों को सस्ते में अपनी उपज बेचना पड़ रहा है। यह मूंगफली तेल-तिलहन के दाम में गिरावट आने का मुख्य कारण है। इसके अलावा सरकार की ओर से नीचे हाजिर दाम पर मूंगफली की बिक्री से इस गिरावट को बल मिला है।
दूसरी ओर, किसान अधिक नीचे दाम पर सरसों की बिकवाली से बच रहे हैं। इसके अलावा मांग भी बढ़ना शुरू हो गई है जिसके कारण सरसों तेल-तिलहन में सुधार है।
सूत्रों ने कहा कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को 16 पैसे टूटकर 87.82 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मलेशिया एक्सचेंज की मजबूती और रुपया कमजोर होने से आयात की लागत बढ़ने के कारण पाम-पामोलीन तेल में सुधार देखने को मिला। इसी तरह, सबसे सस्ता होने के बीच मांग बढ़ने और रुपये की कमजोरी के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में भी सुधार है।
उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत रहने और आयातित तेल कीमतों में सुधार के अनुरूप छिटपुट स्थानीय मांग से बिनौला तेल के दाम में भी सुधार आया।
सरकार को इस बात की ओर खास ध्यान देना होगा कि खाद्य तेल की कमी का सामना करने वाले इस देश में आयातकों की ऐसी क्या मजबूरी हो रही है कि उन्हें आयात की लागत से कम दाम पर बंदरगाहों पर खाद्य तेलों को बेचने की मजबूरी हो रही है?
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,250-7,300 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,640-2,740 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,640-2,775 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,220 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,850-4,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,550-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश