पूर्वी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में फलस्तीनी अधिकारी और उनके अंगरक्षक की मौत
एपी देवेंद्र रंजन
- 08 Aug 2025, 07:19 PM
- Updated: 07:19 PM
बेरूत, आठ अगस्त (एपी) पूर्वी लेबनान पर इजराइली हवाई हमले में कई लोग मारे गए, जिनमें एक फलस्तीनी समूह का वरिष्ठ सदस्य और उनका अंगरक्षक भी शामिल हैं। फलस्तीनी समूह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समूह ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर लेबनानी सीमा पार मस्ना के निकट हुए हवाई हमले में ‘पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फलस्तीन’ (पीएफएलपी) की केंद्रीय समिति के सदस्य मोहम्मद विसाह की मौत हो गई। ये लोग सीरिया जा रहे थे।
इजराइली सेना ने हवाई हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि विसाह क्षेत्र में अन्य आतंकवादी समूहों के साथ समन्वय करने तथा पीएफएलपी और ईरान के तथाकथित प्रतिरोध धड़े के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए जिम्मेदार था।
सेना ने कहा कि विसाह इजराइल के खिलाफ हमले तेज कर रहा था और उसने सीरिया में पीएफएलपी के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया था, क्योंकि उसके पूर्ववर्ती की सितंबर में बेरूत में हवाई हमले में मौत हो गई थी।
पीएफएलपी के वरिष्ठ पदाधिकारी मारवान अब्दुल-अल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विसाह और उनके अंगरक्षक मुफीद हुसैन की मौत पर शोक व्यक्त किया।
अब्दुल-अल ने लिखा, ‘‘हमने अपने दो सबसे वफादार साथियों को खो दिया है। उन्होंने अपनी जान आज़ादी के लिए कुर्बान कर दी।’’
वहीं, लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने पीड़ितों की पहचान बताए बिना कहा कि पूर्वी लेबनान पर हुए हवाई हमले में छह लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गये।
अक्टूबर 2023 में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से, इजराइल ने लेबनान में फलस्तीनी अधिकारियों को निशाना बनाया है, जिनमें पीएफएलपी सदस्य भी शामिल हैं।
पीएफएलपी के बयान में कहा गया है कि विसाह का जन्म 1954 में गाजा पट्टी में हुआ था और 1973 में फलस्तीनी समूह में शामिल होने के तुरंत बाद उन्होंने पांच साल इजराइल की जेलों में बिताये थे।
एनएनए की खबर के अनुसार शुक्रवार की सुबह, एक इजराइली ड्रोन हमले में दक्षिणी लेबनान के एक तटीय राजमार्ग पर एक कार को निशाना बनाया गया, जिसमें पत्रकार मोहम्मद शेहादेह की मौत हो गई।
बाद में हिजबुल्ला ने कहा कि शेहादेह उसके सदस्यों में से एक था।
इजराइल और हिजबुल्ला उग्रवादी समूह के बीच 14 महीने का युद्ध समाप्त होने के बाद से, इजराइल ने लेबनान पर कई हवाई हमले किए हैं, जिनमें मुख्य रूप से हिजबुल्ला सदस्यों को निशाना बनाया गया है।
एपी देवेंद्र