स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अंतरराज्यीय समन्वय के लिए बैठक
धीरज देवेंद्र
- 08 Aug 2025, 11:19 PM
- Updated: 11:19 PM
नयी दिल्ली/श्रीनगर/चंडीगढ़, आठ अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने और घटना-मुक्त समारोह सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस आयुक्त एस बी के सिंह ने की और इसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान और चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्रीय खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने सीमा पर जांच, संदिग्ध लोगों की निगरानी और आतंकवाद-रोधी तैयारियों सहित प्रमुख सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। 15 अगस्त से पहले खुले क्षेत्रों में ड्रोन, पैराग्लाइडर और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं की निगरानी पर विशेष ज़ोर दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों की गतिविधि तथा एनसीआर में हथियारों और मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति पर भी चर्चा की गई।
अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान, दिल्ली पुलिस ने अन्य राज्यों के अपने समकक्षों से वास्तविक समय की खुफिया जानकारी साझा करने और पूर्व-कार्रवाई के लिए समन्वय का आग्रह किया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए यातायात प्रतिबंधों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। अधिकारियों को राज्य की सीमाओं पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने और राजधानी में किसी भी अनधिकृत घुसपैठ को रोकने के लिए कहा गया।’’
वहीं, पंजाब में आगामी स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को पूरे राज्य में कई रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया।
पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस से पहले विशेष अभियान के तहत सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक यह अभियान चलाया गया।
इस राज्य स्तरीय अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी में भारी पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।
शुक्ला ने बताया कि राज्य के 151 रेलवे स्टेशन पर चलाए गए इस अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कम से कम 72 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
संवेदनशील जम्मू-कश्मीर में कश्मीर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने शुक्रवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सुरक्षा बलों को आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरा करने का निर्देश दिया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बिरदी ने यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष कश्मीर में एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें पुलिस, सेना, रेलवे पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
भाषा धीरज