आरजी कर विरोध प्रदर्शन: बंगाल सचिवालय तक जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई, यातायात पाबंदियां लगीं
यासिर राजकुमार
- 09 Aug 2025, 01:43 PM
- Updated: 01:43 PM
(तस्वीरों के साथ)
कोलकाता, नौ अगस्त (भाषा) कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक की कथित दुष्कर्म के बाद हत्या के एक साल पूरा होने पर पश्चिम बंगाल सचिवालय ‘नबान्न’ तक जुलूस निकाले जाने के मद्देनजर शनिवार को यहां और हावड़ा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है एवं यातायात प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत ‘नबान्न’ से सटे इलाकों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है, जबकि दोनों शहरों में कई चौराहों पर बहुस्तरीय अवरोधक लगा दिए गए हैं तथा हावड़ा ब्रिज एवं हुगली नदी पर बने विद्यासागर सेतु पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुरूप शांतिपूर्ण सभाओं के लिए दो स्थान निर्धारित किए हैं - जिसमें एक हावड़ा पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत सांतरागाछी बस अड्डा और दूसरा मध्य कोलकाता में रानी रश्मोनी एवेन्यू है।
मृतक महिला चिकित्सक के माता-पिता ने लोगों से ‘नबान्न’ तक जुलूस में शामिल होने की अपील की, जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से बिना किसी पार्टी झंडे के जुलूस में भाग लेने की अपील की।
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ प्रवक्ता ने भाजपा पर इस दुखद घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। हालांकि भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को दबाने की कोशिश की।
पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा योजना के तहत सांतरागाछी इलाके में बहुस्तरीय अवरोधक लगाये गये हैं, जहां प्रदर्शनकारियों के पूर्वा, पश्चिम मेदिनीपुर और हावड़ा जिलों से ट्रेन के माध्यम से पहुंचने के आसार है। पुलिस ने तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे के साथ 10 फुट ऊंचे लोहे के अवरोधक लगाए हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अभ्यास भी किया गया है कि प्रदर्शनकारी अवरोधक पार न कर सकें।
पुलिस ने बताया कि रेड रोड, सर्कुलर गार्डन रीच रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड और एजेसी बोस रोड जैसे कई मार्गों पर सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक यातायात प्रतिबंध लगाया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या पीड़िता की पहली पुण्यतिथि पर शांतिपूर्ण रैलियां निकालने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने कानून-व्यवस्था को तोड़ने के किसी भी प्रयास के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
भवानी भवन स्थित पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा, ‘‘आरजी कर अस्पताल की चिकित्सक की हत्या की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को रैली निकालने की योजना बनाने वाले किसी भी संगठन से हमें अभी तक कोई अनुमति आवेदन नहीं मिला है।’’
कोलकाता में कई अन्य विरोध प्रदर्शनों की भी योजना बनाई गई है, जिसमें शनिवार को शहर के दक्षिणी हिस्से में हाजरा क्रॉसिंग से कालीघाट क्षेत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास तक जुलूस भी शामिल है।
भाषा यासिर