भारत की पहली विश्व महाद्वीपीय टूर कांस्य प्रतियोगिता में आकर्षण होंगे अन्नू, कुजूर, श्रीशंकर
नमिता
- 09 Aug 2025, 08:28 PM
- Updated: 08:28 PM
भुवनेश्वर, नौ अगस्त (भाषा) घरेलू प्रबल दावेदार अन्नू रानी, अनिमेष कुजूर और मुरली श्रीशंकर रविवार को कलिंग स्टेडियम में भारत की पहली विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर कांस्य स्तरीय प्रतियोगिता में देश की चुनौती का नेतृत्व करेंगे।
इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में 15 से अधिक देशों के 150 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं जिसकी पुरस्कार राशि 25,000 अमेरिकी डॉलर है।
अनुभवी भाला फेंक खिलाड़ी और 2023 एशियाई खेलों की चैंपियन अन्नू रानी इस महीने की शुरुआत में पोलैंड में 62.59 मीटर की दूरी तय करने से उत्साहित होंगी। ‘रोड टू तोक्यो विश्व चैंपियनशिप’ सूची में 30वें स्थान पर काबिज उत्तर प्रदेश की 32 वर्षीय यह खिलाड़ी भुवनेश्वर की परिचित परिस्थितियों में फिर से 60 मीटर की दूरी तय करने के लिए आश्वस्त हैं।
अन्नू ने शनिवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पोलैंड में कॉन्टिनेंटल टूर के दौरान 62.59 मीटर का थ्रो सही समय पर लगा। मैं अपने प्रदर्शन में कुछ और दूरी बढ़ाना चाहूंगी। मैं भुवनेश्वर के स्थानीय मौसम की परिस्थितियों की आदी हूं।’’
सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए योग्य शीर्ष 36 भाला फेंक खिलाड़ियों में से 11 ने अब तक महिला भाला फेंक स्पर्धा में 64 मीटर का स्वतः क्वालीफिकेशन मानक हासिल कर लिया है। बचे 25 एथलीट विश्व एथलेटिक्स योग्यता दिशानिर्देशों के अनुसार विश्व रैंकिंग कोटा प्रणाली के माध्यम से आएंगे।
जापान में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए एथलीटों के लिए अपनी स्पर्धा में स्वतः क्वालीफिकेशन मानक या अंक हासिल करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है।
वे विश्व रैंकिंग कोटा प्रणाली के माध्यम से भी विश्व चैंपियनशिप के लिए टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय 200 मीटर रिकॉर्ड धारी अनिमेष कुजूर (20.32 सेकंड) विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर हैं और शीर्ष 48 धावक तोक्यो के लिए क्वालीफाई कर रहे हैं। इस 21 वर्षीय धावक को उम्मीद है कि घरेलू ट्रैक उन्हें 20.16 सेकंड के क्वालीफाइंग मानक के करीब ले जाएगा।
भुवनेश्वर में कॉन्टिनेंटल टूर की अपनी योजनाओं के बारे में कुजूर ने कहा, ‘‘मैं रविवार को घरेलू मैदान पर बढ़त हासिल करने के लिए उत्सुक हूं। रविवार को मेरा ध्यान केवल 200 मीटर पर होगा। ’’
पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में भी चुनौती देखने को मिल सकती है क्योंकि 10.18 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाले कुजूर के सामने मलेशिया के मुहम्मद अजीम फहली की चुनौती होगी।
वापसी के बाद से लगातार तीन खिताब जीतने वाले लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर अपनी विश्व रैंकिंग को मजबूत करने और आगे आने वाली प्रमुख चैंपियनशिप के लिए खुद को तैयार करने की कोशिश करेंगे।
इस प्रतियोगिता में भारत की महिला लंबी कूद की स्टार शैली सिंह (सत्र का सर्वश्रेष्ठ 6.64 मीटर) और एंसी सोजन (6.54 मीटर), एशियाई चैंपियनशिप के 800 मीटर रिकॉर्ड धारक मोहम्मद अफसल के अलावा पुरुष भाला फेंक में एशियाई रजत पदक विजेता सचिन यादव और श्रीलंका के 85 मीटर थ्रोअर सुमेदा रणसिंघे और रुमेश थरंगा पथिरगे चुनौती पेश करेंगे।
भाषा