दिल्ली : तेज रफ्तार वाहन ने राहगीरों को कुचला, एक की मौत
पारुल नरेश
- 10 Aug 2025, 09:06 PM
- Updated: 09:06 PM
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में 11 मूर्ति के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी ने रविवार सुबह फुटपाथ पर चल रहे दो राहगीरों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल पीड़ितों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसने बताया कि एसयूवी की चपेट में आए दोनों राहगीरों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, धौला कुआं की तरफ से आ रही सफेद रंग की एक महिंद्रा थार फुटपाथ पर चढ़ गई और इस दौरान दो राहगीर उसकी चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एसयूवी जब्त कर ली है और उसमें से व्हिस्की की एक बोतल बरामद हुई है।
अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक की पहचान पूर्वी दिल्ली के शकरपुर निवासी आशीष के रूप में हुई, जो धौला कुआं से घर लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एसयूवी आशीष की नहीं, बल्कि गाजियाबाद के रहने वाले उसके दोस्त अंकित की है।
पुलिस के एक सूत्र के मुताबिक, एसयूवी चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और हादसे के बाद रुकने से पहले दोनों राहगीरों को कुछ मीटर तक घसीटता चला गया।
सूत्र ने बताया, “गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका एक आगे का पहिया निकल गया।”
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, उसने देखा कि एसयूवी चालक बेहद तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया।
उसने कहा, “वह दृश्य बहुत डरावना था। सड़क पर कोई चिल्लाया ‘बंदा मार दिया।’ पुलिस का एक वाहन, जो ज्यादा दूर नहीं था, तुरंत मदद के लिए आया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।”
घटना की जांच कर रही टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऐसी संभावना है कि चालक को झपकी आ गई होगी और उसने नियंत्रण खो दिया होगा, या फिर वह नशे में रहा होगा।
सूत्र के अनुसार, “एक अगस्त को उक्त एसयूवी के चालक पर तेज रफ्तार के लिए जुर्माना लगाया गया था। पुलिस को पता चला कि वाहन पर 2,000 रुपये का जुर्माना बकाया है।”
एक अधिकारी ने बताया कि गश्त कर रहे एक पुलिस दल को सुबह करीब साढ़े छह बजे इस हादसे के बारे में पता चला।
अधिकारी ने बताया, “एक पुलिसकर्मी ने तुरंत पीसीआर कॉल की और एम्बुलेंस बुलवाई। घायलों को बिना देरी के एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।”
उन्होंने कहा, “शुरुआती जांच से पता चला है कि आशीष शकरपुर स्थित अपने घर जा रहा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आशीष क्या काम करता है, लेकिन पहले वह ड्राइवर के रूप में काम कर चुका है।”
अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
भाषा पारुल